21 C
Patna
Friday, December 27, 2024

PAKVSENG : ब्रूक का तिहरा और रूट का दोहरा शतक, इंग्लैंड ने 823 पर की पारी घोषित

मुल्तान, 10 अक्टूबर। हैरी ब्रूक (317) और जो रूट (262) रिकार्ड बेहतरीन पारियों की बदौलत इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन गुरुवार को सात विकेट पर 823 रन पारी घोषित कर दी। इसी के साथ इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 267 रनों की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की दूसरी पारी में 6 विकेट गिर चुके हैं और स्कोर है 152 रन।

इंग्लैंड ने आज सुबह कल के तीन विकेट पर 492 के स्कोर से आगे शुरु किया। इंग्लैंड चौथे दिन के पहले सेशन में तीन विकेट खोकर 607 रन बनाये और इस दौरान जो रूट ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। रूट ने इस बीच अब से करीब 62 साल पुराने कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया है। यह जो रूट द्वारा टेस्ट क्रिकेट में बनाया अपना सर्वाधिक स्कोर है।

पाकिस्तान में किसी भी इंग्लैंड के बल्लेबाज की दूसरा दोहरा शतक है। अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के दो ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में दोहरा शतक लगाया है। इससे पहले वर्ष 1962 में कराची में खेले गये मैच में टेड डेक्सटर ने पाकिस्तान के खिलाफ 205 रन ठोके थे।

जो रूट अब इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज तो पहले ही बन गए थे। उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने इस मैच में 250 से अधिक रनों की पारी खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 20 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। रूट के टेस्ट करियर का यह छठा दोहरा शतक है और वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

137वें ओवर में आगा सलमान ने जो रूट को पगबाधा आउट किया। रूट ने 375 गेंदों में 17 चौके लगाते हुये 262 रन बनाये। जेमी स्मिथ (31), गस ऐटकिंग्स (दो) रन बनाकर आउट हुये।

क्रिकेट इतिहास में यह दूसरी बार है, जब इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में दोहरे शतक लगाने का कारनामा किया है। इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों के बीच 400 रनों से अधिक की साझेदारी हो चुकी है।

इंग्लैंड की ओर से टेस्ट की एक ही पारी में दो दोहरा शतक बनाने का कारनामा 1985 में भारत के खिलाफ चेन्नई में जो ग्रीम फाउलर और माइक गैटिंग ने किया था।

भोजनकाल के बाद हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए 143.3 ओवर में सैम अयूब की गेंद पर चौका लगाकर ब्रूक ने अपना तिहरा शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के साथ ही उन्होंने आसमान की ओर देखते हुए, ड्रेसिंग रूम में बैट उठाने के बाद अपनी दिवंगत दादी पॉलीन को सलाम किया। 147 वें ओवर तक हैरी ब्रूक अपनी नाबाद 317 रनों की पारी में 29 चौके और तीन छक्के लगाये है। उन्हें 148वें ओवर में सैम अयूब ने आउट किया।

इससे पहले हैरी ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक 239 गेंदों पर पूरा किया।

इंग्लैंड ने 148वें ओवर में सात विकेट पर 823 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। क्रिस वोक्स (17) और बाइडन कार्स (दो) रन बनाकर नाबाद रहे।

पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब और नसीम शाह ने दो-दो विकेट लिये। शाहीन शाह अफरीदी, आमेर जमाल, आगा सलमान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights