मोतिहारी, 29 सितंबर। खेल भवन, मोतिहारी के सभागार में आयोजित सामान्य परिषद की बैठक में पूर्वी चम्पारण तलवारबाजी संघ की नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। यह जानकारी देते हुए तलवारबाजी संघ के सचिव अप्पू कुमार ने बताया कि पूर्वी चम्पारण तलवारबाजी संघ के पिछले कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल अगस्त माह में समाप्त हो गया था। जिसके बाद बिहार तलवारबाजी संघ के निर्देशानुसार वर्ष 2024- 28 के कार्यकाल के लिए सामान्य परिषद के बैठक में नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया।
सर्वसम्मति से जीवेश कुमार सिंह को अध्यक्ष, शिक्षक मृत्युंजय कुमार एवं अखिलेश कुमार को उपाध्यक्ष, अप्पू कुमार को सचिव, सुधीर कुमार को संयुक्त सचिव, पंकज कुमार वर्मा को कोषाध्यक्ष तथा मुन्ना कुमार पाण्डेय, कुमार सत्यम, अमित कुमार, सज्जन कुमार यादव, मोहम्मद हेदायतुल्लाह, अनुराग कुमार, परवेज आलम, सुधाकर कुमार सिंह एवं मृत्युंजय कुमार को पूर्वी चम्पारण तलवारबाजी संघ का सदस्य चुना गया। वहीं शुभम राज को संरक्षक चुना गया।
इस मौके पर अध्यक्ष जिवेश कुमार सिंह ने जल्द ही कार्यकारिणी समिति की बैठक बुलाकर खेल के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार करने एवं खेल संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही। कोषाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा द्वारा प्रत्येक माह में खिलाड़ियों के बीच खेल संघ के पदाधिकारियों का एक सत्र आयोजन कराने की बात कही गई जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। वहीं सभी नव निर्वाचित सदस्यों एवं पदाधिकारियों को पूर्वी चम्पारण तलवारबाजी संघ की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।