पटना, 29 अगस्त। आगामी 5 सितंबर से अंशुल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर आयोजित होने वाले प्रथम दीन दयाल मेमोरियल अंडर-16 अन्तर स्कूल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण गुरुवार को किया गया गया। ट्रॉफी का अनावरण द अर्थ पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल भेंगरा, सिविल इंजीनियर मनोज सिंह, पवन कुमार सिंह और शिवम कुमार ने किया। आयोजन समिति के सचिव पवन कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता 24 टीमों के बीच खेली जाएगी जिसके विजेता टीम को आकर्षक इनाम के साथ साथ ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। श्री कुमार ने आगे बताया कि यह प्रतियोगिता लाल गेंद से होने वाले इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 9142428167, 9060933691 पर संपर्क कर इंट्री के लिए आवेदन कर सकते हैं और टीमों का चयन लॉटरी के आधार पर तय होगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 2 सितंबर है।
