पटना, 18 अगस्त। बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन और सहरसा जिला कबड्डी संघ के बैनर तले आगामी 21 से 23 अगस्त तक नटखट खेल महोत्सव की मेजबानी में नगर पंचायत बनगांव सहरसा में आयोजित हो रही 50वीं गोल्डेन जुबली बिहार स्टेट महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पटना जिला टीम की घोषणा कर दी गई है।
यह जानकारी देते हुए पटना जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव अमित कुमार ने बताया कि शीला हाईस्कूल, औंटा (हाथीदह, मोकामा) में हुए सेलेक्शन ट्रायल के बाद चयनकर्ताओं की संस्तुति पर पटना जिला टीम का गठन किया गया है। 12 सदस्यीय पटना जिला टीम का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय प्लेयर शमा परवीन करेंगी। टीम के कोच अविनाश कुमार नंदा होंगे। टीम 20 अगस्त को कोसी एक्सप्रेस से सहरसा के लिए रवाना होगी।
टीम इस प्रकार है-
शमा परवीन (कप्तान), कोमल कुमारी, नैंसी प्रिया, काजल कुमारी, रीता कुमारी, जानवी कुमारी, कल्पना कुमारी, खुशी कुमारी, कशीश खातून, नाव्या कुमारी, सुरुचि कुमारी, लक्ष्मी कुमारी। कोच-अविनाश कुमार नंदा। मैनेजर-खुशी कुमारी।