14 C
Patna
Monday, December 23, 2024

पटना के New Theme Cricket Academy में नाइट प्रैक्टिस की सुविधा बहाल

पटना, 28 जुलाई। प्रतिदिन नई सोच, नई उम्मीद और नये उमंग के साथ पटना में चलती है एक क्रिकेट एकेडमी। नाम है न्यू थीम क्रिकेट एकेडमी (New Theme Cricket Academy)। यह एकेडमी राजधानी पटना के काजीपुर स्थित राजकीय संस्कृत महाविद्यालय परिसर में स्थित है। काजीपुर इलाका राजेंद्रनगर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मोइनुल हक स्टेडियम से सटे है।

न्यू थीम क्रिकेट एकेडमी ने अपनी एकेडमी में दो नई सुविधाओं को प्रशिक्षुओं के लिए जोड़ा है। एक है नाइट में भी प्रशिक्षण की सुविधा और दूसरा जिम। प्रैक्टिस के साथ-साथ आप अपने फिजिकल फिटनेस को ठीक रखने के लिए आप आधुनिक जिम की सुविधा भी उठा सकते हैं। नाइट प्रैक्टिस से यह फायदा है कि अगर आप दूसरे कार्यों को लेकर दिन में व्यस्त रहे तो शाम में जाकर आप अपने प्रैक्टिस को दुधिया रोशनी में जारी रख सकते हैं।

kheldhaba.com

एकेडमी में दो टर्फ और दो सीमेंटेड विकेट का निर्माण कराया गया है। सेंटर विकेट का भी निर्माण अंतिम चरण में है जिसमें छोटे बच्चों के मैच खेले जायेंगे।

kheldhaba.com

एकेडमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंकुश राज कहते हैं कि हमारा उद्देश्य है कि बिहार के उदीयमान प्रतिभाओं को तराश कर बड़ा मंच देकर आगे बढ़ाना। उन्होंने कहा कि हमारे यहां न केवल अभ्यास कराया जाता है बल्कि मैचों की सुविधाएं हम उपलब्ध कराते हैं। पटना के टीमों के साथ-साथ बाहरी टीमों के साथ प्रदर्शनी मैच की सुविधा उपलब्ध कराते हैं ताकि हमें पता चल सके कि हमने अपने प्रशिक्षुओं जो सिखाया है वह उसे अमली जामा पहना रहे हैं कि नहीं। एकेडमी में फीजियो से लेकर अन्य सुविधाएं भी हैं। हम बच्चों को उसके डायट के बारे में बताते हैं। । उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए बिहार के अलावा अन्य राज्यों के कोच, ट्रेनर, फीजियो व एक्सपर्ट क्रिकेटरों को बुलाया जाता है।

पूर्व राज्यस्तरीय क्रिकेटर अंकुश राज कहते हैं कि जो मंजिल हम हासिल नहीं सके वह दूसरों को हासिल करवाना चाहते हैं। समझें यही मेरा उद्देश्य और लक्ष्य है। एकेडमी में नामांकन प्रक्रिया शुरू है। नामांकन की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 9472879461 और 9798266787 पर संपर्क किया जा सकता है। उपर्युक्त नंबरों पर संपर्क कर इच्छुक खिलाड़ी एडमिशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights