17 C
Patna
Sunday, December 22, 2024

Paris Olympics 2024 में क्यों बांटे जा रहे कंडोम? शुरू हुआ विवाद

पेरिस, 24 जुलाई। फ्रांस की राजधानी पेरिस तीसरी बार ओलंपिक खेलों (Paris Olympics 2024) की मेजबानी करने करने के लिए तैयार है। 26 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों के इस महाकुंभ के लिए एथलीट और अधिकारी पेरिस पहुंच चुके हैं।

पेरिस पहुंचने के बाद खिलाड़ियों का जबरदस्त स्वागत किया जा रहा है। स्वागत के दौरान खिलाड़ियों को पानी की बोतलें, टॉयलेटरीज़ बैग, एक फोन और बहुत सारे कंडोम बांटे जा रहे हैं। 2020 टोक्यो ओलंपिक के बाद आयोजकों ने पेरिस ओलंपिक विलेज को 300,000 कंडोम की आपूर्ति की, जिसमें कोविड-19 महामारी के कारण इस पर प्रतिबंध होने के बावजूद 150,000 कंडोम शामिल थे।

द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस ओलंपिक में कंडोम के अलावा ‘एंटी सेक्स बेड’ भी खूब चर्चा में बना हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘एंटी सेक्स बेड’ को इसलिए लाया गया ताकि ओलंपिक के दौरान खिलाड़ियों को सेक्स से दूर रखा जा सके। हालांकि दूसरी तरफ अब तक करीब तीन लाख कंडोम बांटे जा चुके हैं ताकि खिलाड़ी सेक्स करते समय खुद को सेफ रख सके। इस तरह की खबरें बाहर आने के बाद पेरिस ओलंपिक विलेज को अब ‘सेक्स फेस्ट’ भी कहा जाने लगा है।

कनाडा की महिला नाविक (Canadian sailor Sarah Douglas) साराह डगलस ने 22 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अनबॉक्सिंग वीडियो शेयर किया था। इसमें कंडोम के एक रैपर पर लिखा था, ” प्यार के मैदान पर, निष्पक्ष होकर खेलें. सहमति मांगें.”

मीडिया खबरों में आगे कहा गया है कि पेरिस में कार्डबोर्ड फ्रेम वाले ‘सेक्स विरोधी’ बिस्तरों की भी व्यवस्था की गई है। पेरिस ओलंपिक विलेज में खिलाड़ियों के खेलने, खाने-पीने, सोने से लेकर सभी तरह की सुविधाएं होती हैं और उसे किसी भी काम के लिए गेम्स विलेज से बाहर नहीं जाना होता है।

इन्हें भी पढ़ें

Paris Olympic की शुरुआत हुड़दंग से, अर्जेंटीना के मैच में दर्शकों का उत्पात, मुश्किल से बचे खिलाड़ी
Paris Olympic 2024 : शरत & मनिका करेंगे भारत का नेतृत्व
पढ़ें Paris Olympic में भारत का शेड्यूल
Paris Olympic के बाद इंटरनेशनल हॉकी को अलविदा कहेंगे गोलकीपर श्रीजेश

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights