गया, 15 जुलाई। बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में गया जिला बैडमिंटन संघ की मेजबानी में आगामी 5 से 7 सितंबर तक स्थानीय लार्ड बुद्धा बैडमिंटन एकेडमी में ईस्ट जोन राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव केएन जायसवाल ने खेलढाबा.कॉम को बताया कि इस प्रतियोगिता में सीनियर व जूनियर वर्ग में महिला व पुरुव व बालिका व बालक वर्ग के टीम चैंपियनशिप के अलावा व्यक्तित मुकाबले भी आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि सीनियर वर्ग के महिला व पुरुष में एकल, डब्ल्स और मिक्सड डब्ल्स की स्पर्धा होगी। उसी तरह जूनियर वर्ग के बालिका व बालक में एकल, ड्ब्ल्स और मिक्सड डब्ल्स के इवेंट आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि गया जिला बैडमिंटन संघ ने इस टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में मेजबान बिहार समेत कुल 6 राज्यों झारखंड, बंगाल, ओड़िशा, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड की टीमें हिस्सा लेंगी।