मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए मैच में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ने संस्कृति क्रिकेट एकेडमी को 63 रन से हराया।
सोमवार को स्थानीय खेल मैदान में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 202 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें अभिषेक प्रथम ने शानदार 76 रनो की पारी खेली वहीं अभिषेक दितीय ने 34 एवम अभिषेक कुमार ने 30 रनो की उपयोगी पारी खेली।
गेंदबाजी में संस्कृति क्रिकेट एकेडमी के तरफ से पुष्प राज ने 2, रिशांक ने 1,ऋषि ने 1,आयुष ने 1 एवम सेराज ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
ज़बाब में खेलने उतरी संस्कृति क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 28 ओवर में सभी विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी।संस्कृति क्रिकेट एकेडमी के तरफ से आयुष राज ने 43, अभिषेक शर्मा ने 30,अतुल ने 12 एवम आयुष ने 11 रन बनाए।
गेंदबाजी में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी के तरफ से अरविंद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके वहीं अभिषेक कुमार ने 2,तौसीर ने 1,अमृतांशु ने 1 एवम निशांत ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के अंपायर सचिन कुमार एवम अभिषेक कुमार थे वही स्कोरर की भूमिका में आदित्य गौरव थे।