पटना, 24 जून। मेजबान क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने शैलेश प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने किरण एकेडमी को 6 विकेट से पराजित किया।
टॉस किरण एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 29.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 131 रन बनाये। अंकुर ने 23 रन की पारी खेली। क्रिकेट कोचिंग सेंटर की ओर से समन, भास्कर आनंद और हर्ष ने 2-2 विकेट चटकाये।
जवाब में क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने 16.5 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। फैजान खान ने 68 और राजीव रंजन ने 36 रन बनाये।
विजेता टीम के फैजान खान को प्लेयर ऑफ द मच का पुरस्कार दिया गया। खिलाड़ियों को वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच संतोष कुमार ने पुरस्कृत किया।
बेस्ट बैट्समैन : अंकुर (किरण एकेडमी)
बेस्ट बॉलर : भास्कर आनंद (क्रिकेट कोचिंग सेंटर)
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : फैजान खान (क्रिकेट कोचिंग सेंटर)
संक्षिप्त स्कोर
किरण एकेडमी : 29.4 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट, अंकुर 23, सोनू साहनी 15, कान्हा जी 12, प्रिंस 20, सिंटू कुमार 15, अतिरिक्त 27,समन 2/18, फैजान खान 1/16, साहिल 1/26, हर्ष 2/19, अनुराग कुमार 1/21, भास्कर आनंद 2/21
क्रिकेट कोचिंग सेंटर : 16.5 ओवर में चार विकेट पर 133 रन, फैजान खान 68, राजीव रंजन 36, अफजल आलम नाबाद 13, अतिरिक्त 13, शुभम कुमार 1/12, कान्हा 2/19,