18 C
Patna
Monday, December 23, 2024

Randhir Verma U-19 Cricket Super League : सुमन सौरभ का हरफनमौला प्रदर्शन

बिहारशरीफ, 21 जून। जिला के एकंगरसराय के नालंदा क्रिकेट ग्राउंड में रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट सुपर लीग के अंतर्गत शुक्रवार से मिथिला जोन रेस्ट के खिलाफ दो दिवसीय मुकाबले के पहले रेस्ट ऑफ मगध जोन के प्रवीण राय और सुमन सौरभ का जलवा रहा। प्रवीण राय ने अर्धशतक जमाया जबकि सुमन सौरभ ने बल्ले व गेंद दोनों से कमाल दिखाया। सुमन सौरभ ने 52 रन की पारी खेली और 3 विकेट भी चटकाये हैं।

टॉस रेस्ट ऑफ मगध जोन ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 53 ओवर में अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 232 रन बनाये। मगध जोन की ओर से प्रवीण राय ने 55 रन, सुमन सौरव ने 52, हर्ष ने 42, सचिन ने 38, आदर्श ने 33 रन और कुंदन ने 24 रन बनाये। मिथिला जोन की ओर से अनमोल ने 5, कुमार तेजस्वी ने 2 और प्रियांशु तथा युवराज ने एक-एक विकेट लिये।

मिथिला जोन ने अपनी पहली पारी में पहले दिन की खेल समाप्ति के बाद 35 ओवर में 6 विकेट पर 120 रन बना लिये हैं। शिवम ने 41 रन, अमित ने 20 रन , सुशांत ने 14 रन, आदित्य ने नाबाद 32 रन बनाये। मगध जोन की ओर से सुमन सौरव ने 3 विकेट, मयंक, आदर्श तथा प्रिंस ने एक-एक विकेट लिए। इस मैच में अम्पायर की भूमिका संजय कुमार मुरार तथा विकास सिंह ने निभाई।

संक्षिप्त स्कोर
रेस्ट ऑफ मगध जोन पहली पारी : 53 ओवर में 232 रन पर ऑल आउट योगेश पटेल 14, अभिषेक रहाणे 12, प्रवीण राय 55,सुमन सौरभ 52,आदर्श पांडेय 33, कुंदन कुमार नाबाद 24, अतिरिक्त 31, कुमार तेजस्वी यादव 2/24, प्रियांशु कुमार 1/17, युवराज सिंह 1/19, अनमोल कुमार 5/35

रेस्ट ऑफ मिथिला जोन : 35 ओवर में 6 विकेट पर 120 रन, सुशांत कुमार मिश्रा 14, शिवम झा 41,आदित्य राज खेल रहे हैं 32, अमित गुप्ता 20, सुमन सौरभ 3/34, मयंक पांडेय 1/17, आदर्श पांडेय 1/12, प्रिंस कुमार आर्या 1/17

इस मैच में अम्पायर की भूमिका संजय कुमार मुरार तथा विकास सिंह ने निभाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights