पटना, 20 जून। अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में खेले जा रहे स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट Swatantra Sainani Rajeshwar Rai Memorial U-16 Cricket Tournament में बुधवार यानी 19 जून को खेले गए मैच में बिहार कैम्ब्रिज एकेडमी ने मगध पैंथर को 203 रन से हराया।
टॉस बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 264 रन बनाये। जवाब में मगध पैंथर की टीम 12 ओवर में 64 रन पर ऑल आउट हो गई। पांच विकेट चटकाने बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के यशराज तिवारी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 18 ओवर में 264 रन पर ऑल आउट देवराज 37, उत्सव 36,यश राज 40, प्रिंस राज 47, युवराज कुंवर 33, रोहित यादव 35, अतिरिक्त 25,पवन वर्मा 2/56, अभिषेक कुमार 5/37,दीपक यादव 2/68, रितिक कुमार 1/56
मगध पैंथर : 12 ओवर में 61 रन पर ऑल आउट केशव कुमार 21,अतिरिक्त 14, पीयूष 1/7, मुन्ना कुमार 1/9, यशराज तिवारी 5/13, देवराज 1/4, उत्सव कुमार 2/6