जमुई, 18 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की तत्वावधान में जमुई जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में खेले जा रहे बीसीए सीनियर एंड अंडर-23 टी20 क्रिकेट के फाइनल में टीम बी का मुकाबला टीम ई से होगा। दोनों टीमें अपने-अपने पूल में सभी 3 मुकाबले जीत कर टॉप पर रहीं।
18 जून यानी मंगलवार को खेले गए मैचों में टीम ईसे टीम एच को 6 विकेट, टीम जी ने टीम एफ को 8 विकेट, टीम बी ने टीम ए को 10 विकेट और टीम डी ने टीम सी को 7 रन से हराया।
टीम एच बनाम टीम ई
झाझा में खेले गए इस मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए टीम एच ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन बनाये। जवाब में टीम ई ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 136 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया और फाइनल में प्रवेश किया।
संक्षिप्त स्कोर
टीम एच : 20 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन, अन्नू प्रिया 10, श्वेता कुमारी 28, सुनिधि शाही 13, प्रगति सिंह 41, अतिरिक्त 25, रिशिका किंजल 2/28,हर्षिता भारद्वाज 1/16, डॉली कुमारी 2/30
टीम ई : 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 136 रन, संध्या वर्मा 22, डॉली कुमारी 14, निक्की कुमारी 11, भाव्या नाबाद 32, प्राची रंजन नाबाद 16, अतिरिक्त 34,प्रगति सिंह 1/23, राखी 1/30, मिल्की कुमारी 2/17



टीम एफ बनाम टीम जी
झाझा में खेले गए इस मैच में टीम एफ ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 22 ओवर में 7 विकेट पर 122 रन बनाये। सलोनी कुमारी ने 42 रन की पारी खेली।
जवाब में टीम जी ने अपूर्वा कुमारी के नाबाद 67 रन की मदद से 17 ओवर में दो विकेट पर 123 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। बालक बीड़ी कंपनी के ऑनर प्रभाष बँका और उनकी धर्मपत्नी रिंकी बँका , समाजसेवी श्रीमती किरण सिंह ने महिला खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
संक्षिप्त स्कोर
टीम एफ : 20 ओवर में 7 विकेट पर 122 रन, याशिता सिंह 26,खुशबू कुमारी 42ज्योति कुमारी 23, अतिरिक्त 15,शिल्पी कुमारी 1/23, भाग्यश्री 2/16, सृष्टि सिंह 1/21, अपूर्वा कुमारी 2/19, अंकिता यादव 1/27
टीम जी : 17 ओवर में दो विकेट पर 123 रन, कृति कुमारी 17, अपूर्वा कुमारी नाबाद 67, तान्या राज नाबाद 20, अतिरिक्त 19, ज्योति कुमारी 2/14
टीम ए बनाम टीम बी
जमुई के ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस टीम बी ने जीता और टीम ए को बैटिंग का न्योता दिया। टीम ए ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन बनाये। जवाब में टीम बी ने आंचल (रिटायर हर्ट 57 रन) के अर्धशतक और सोनाली प्रिया के नाबाद 38 रन की मदद से 13.5 ओवर में बिना विकेट खोए 110 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया और फाइनल का टिकट भी पा लिया।
संक्षिप्त स्कोर
टीम ए : 20 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन, प्रियंका 17, संध्या यादव 14, निक्की कुमारी नाबाद 30, आर्या सेठ 14,अतिरिक्त 24,दिव्या भारती 2/26,पायल 4/11, प्रीति कुमारी 2/6
टीम बी : 13.5 ओवर में बिना विकेट खोए 110 रन, सोनाली प्रिया नाबाद 38, आंचल रिटायर हर्ट 57
टीम डी बनाम टीम सी
जमुई में खेले गए इस मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए शिखा सिंह के 50 और ममता कुमारी ने 42 रन की मदद से टीम डी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन बनाये। टीम सी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शिखा सिंह को बिहार महिला टीम के सेलेक्टर आनन्द प्रताप के द्वारा दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका सचिन कुमार (मुजफ्फरपुर) और दीपक कुमार (खगड़िया) जबकि स्कोरर सुमन कुमार और शुभम सिंह राजपुत ने निभाई । मैच के दौरान समाजसेवी कुमार सुदर्शन सिंह, सचिव इमरान अख्तर खान , BCL के चेयरमैन संजय कुमार सिंह ,लोजपा (र) के चंदन सिंह, राजेश कुमार ,बृज बिहारी सरण,श्रीकांत केशरी ,नितेश केशरी ,सत्येन्द्र सिंह , आदि उपस्थित थे ।
संक्षिप्त स्कोर
टीम डी : 20 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन, शिखा सिंह 50, ममता कुमारी 42, राज लक्ष्मी नाबाद 12,अतिरिक्त 19, रचना कुमारी 1/18, नंदनी नंदन 2/6, सिमरन कुमारी 1/24
टीम सी : 20 ओवर में 7 विकेट पर 135 रन, शिखा भारती 34,अमीषा कुमार अंशु 12, रचना कुमारी नाबाद 47, अतिरिक्त 19, सरिता कुमारी 1/15, काजल कुमारी 2/26, प्रीति कुमारी 1/20, मीरा कुमारी 1/23, राज लक्ष्मी 2/43
