सीवान, 14 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले सीवान जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में खेले गए श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट वेस्टर्न जोन Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket Tournamentके मुकाबले में पूर्वी चंपारण ने गोपालगंज को 3 विकेट से हराया। ईस्ट चंपारण की इस जीत में गेंदबाजों के अलावा मधुरंजन पांडेय (नाबाद 55) और अभिजीत चंद्रा (नाबाद 30) की शानदार बैटिंग का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
गोपालगंज ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 38.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 163 रन बनाये। गोपालगंज के तरफ से गुलाम मुस्तफा ने 42 रन और अतुल पाठक ने 40 रन का योगदान दिया।

ईस्ट चंपारण के तरफ से मणिकांत ने 3 विकेट,साहिल और सचिन 2 लिये।
जवाब में खेलने उतरी ईस्ट चंपारण ने खराब शुरुआत से उबरते हुए मधुरंजन पांडेय के नाबाद 55 रन की मदद से 31 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अभिजीत ने नाबाद 30 रन बनाकर अपने टीम को जीत दिलाया। गोपालगंज की तरफ से मुजाहिद और विकास ने दो-दो विकेट लिए। ईस्ट चंपारण के मधु रंजन को उनके नाबाद अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
गोपालगंज : 38.3 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट प्रियांशु कुमार 26, गुलाम मुस्तफा 42, सोनू गुप्ता 21, अतुल पाठक 40, युवराज कुमार 10, अतिरिक्त 17, सचिन 2/37, कैश आलम 1/21, सत्यम सिंह 1/41, मणिकांत 3/12, साहिल कुमार कनौजिया 2/12, नवनीत कुमार 1/12
पूर्वी चंपारण : 31 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन, नवनीत कुमार 18, शिवम कुमार 22, मधुरंजन पांडेय नाबाद 55, अभिजीत चंद्रा नाबाद 30, अतिरिक्त 32, युवराज कुमार 2/37, मोहम्मद मोजाहिद अहमद 2/24, विकास कुमार 2/33, मनीष कुमार 1/31
