जमुई, 14 जून। अंजलि कुमारी ने खुंटा गाड़ कर अपनी टीम ए को बीसीए वीमेंस अंडर-19 टी20 ट्रॉफी का खिताब दिला दिया। एक तरफ टीम ए के बैटर एक-एक पवेलियन लौट रहे थे वहीं अंजलि एक छोर को थामे रहीं और टीम को चैंपियन बना दिया। फाइनल मुकाबले में टीम ए ने टीम एफ को 3 विकेट से हराया। हालांकि मैच ही नहीं पूरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतर प्रदर्शन अनन्या तिवारी का रहा पर उनकी यह मेहनत बेकार चली गई। अनन्या तिवारी ने 71 रन की शानदार पारी खेली और 3 विकेट भी चटकाए पर टीम को खिताब नहीं दिला पाई।

स्थानीय श्रीकृष्ण स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम एफ ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 110 रन बनाये। टीम ए ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 111 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
टॉस टीम ए ने जीता और टीम एफ को बैटिंग का न्योता दिया। टीम एफ ने अनन्या तिवारी के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट पर 110 रन बनाये। गीतांजलि रानी ने 22 रन का योगदान दिया। टीम ए की की ओर से बेबी रोजी, कुमकुम कुमारी और माही अनन्या ने 1-1 विकेट चटकाये।
111 रनों का पीछा करने उतरी टीम ए ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 111 रन बना कर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया। टीम ए की तरफ से अंजलि ने नाबाद 47 रन, खुशी गुप्ता ने 17 रनों की योगदान दिया। टीम एफ की तरफ से अनन्या तिवारी ने 3, नंदिनी ने 2 विकेट लिया।



खिलाड़ियों को जमुई जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह औऱ उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने सम्मानित व पुरस्कृत किया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम एफ की अनन्या तिवारी को जमुई जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह जी के द्वारा दिया गया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी अनन्या तिवारी को दिया गया। बेस्ट बैटर का पुरस्कार जिया सिंह को ब्लैक डायमंड एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर अनिल सिंह के द्वारा दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका सचिन कुमार (मुजफ्फरपुर) और दीपक कुमार (खगड़िया) जबकि स्कोरर सुमन कुमार और शुभम सिंह राजपुत ने निभाई। मैच के दौरान राजीव रंजन भालोटिया, जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सह अशोका पब्लिक स्कूल के अशोक सिंह, सचिव इमरान अख्तर खान, BCL के चेयरमैन संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह, बिहार स्टेट की महिला खिलाड़ी ज्योति, श्रीकांत केसरी, नितेश केसरी, गौरी शंकर पाल,सत्येन्द्र सिंह , मयंक मेहता आदि उपास्थि थे।
संक्षिप्त स्कोर
टीम एफ : 20 ओवर में 3 विकेट पर 110 रन, अनन्या तिवारी 71, गीतांजलि रानी 22, अतिरिक्त 13,बेबी रोजो 1/20, कुमकुम कुमारी 1/21, माही अनन्या 1/30
टीम ए: 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 111 रन, अंजलि कुमारी नाबाद 47,खुशी गुप्ता 17, अतिरिक्त 27, अनन्या तिवारी 3/34,नंदनी सिंह 2/17, खुशबू 1/12, नैंसी कुमारी 1/22
