बेगूसराय, 13 जून। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बरौनी के आरकेसी मैदान पर चल रहे श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के मिथिला जोन के मुकाबले में सुपौल ने दरभंगा को 22 रन से हराया।
दरभंगा की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सुपौल ने 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 228 रन बनाए। सुपौल की ओर से रवि राज 91 रन और अरमान नायर ने 41 रन बनाए।
सुपौल की ओर से महफूज कादरी 3 और अभिषेक गुप्ता 3 विकेट लिए।
जवाब में उतरी दरभंगा की टीम ने 39 ओवर में 10 विकेट पर 206 रन बना पाई। दरभंगा की ओर से अनुपम चौधरी ने 79 रन और महफूज कादरी ने 28 रन बनाए। सुपौल की ओर से युवराज राजेश, सुशील कुमार, विक्की कुमार ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुपौल के रविराज को दिया गया। अंपायर के रूप में वेद प्रकाश और चंदन थे और स्कोरर के रूप में रामकुमार थे।
संक्षिप्त स्कोर
सुपौल : 39.3 ओवर में 228 रन पर ऑल आउट रवि राज 91,अरमान नैयर 41, रजनीश कुमार 16, सिद्धार्थ राज 18, अतिरिक्त 28, हसीर निजाम 2/35, प्रकृत्य राज 2/40, हमफूल कादरी 3/37, अभिषेक गुप्ता 3/35
दरभंगा : 38.4 ओवर में 206 रन पर ऑल आउट अनुपम चौधरी 79, मनिकनका आजाद 18, महफूज कादरी 28, हासिर नेजाम नाबाद 20, अतिरिक्त 36,युवराज राजेश सिंह 2/44, सुशील कुमार 2/27, विक्की कुमार सिंह 1/23, यशवर्धन 2/24, स्वपनिल शांडिल्य 1/35