जमुई, 12 जून। जमुई जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में चल रही बीसीए वीमेंस अंडर-19 टी20 ट्रॉफी क्रिकेट BCA Women’s U-19 T-20 Trophy के अंतर्गत 12 जून यानी बुधवार को खेले गए मैचों में टीम एफ, टीम ए , टीम जी और टीम डी ने जीत हासिल की।
झाझा में खेले गए मुकाबले में टीम एफ ने टीम एच को 7 विकेट और टीम जी ने टीम ई को 1 विकेट से हराया।
जमुई में हुए मुकाबले में टीम ए ने टीम सी को 45 रन और टीम डी ने टीम बी को 8 विकेट से पराजित किया।
पूल 1 में टीम ए लगातार दूसरी जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर है जबकि पूल 2 में टीम एफ लगातार दो जीत के साथ टॉप पर है।
टीम बी बनाम टीम डी
जमुई के श्रीकृष्णा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस टीम बी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन बनाये। जवाब में टीम डी ने 17 ओवर में दो विकेट पर 102 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
टीम बी : 18.4 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट स्नेहिता भारती 14, पल्लवी कुमारी 16,याशिका राज 11, अतिरिक्त 30, संगीता चौहान 3/20, सनम कुमार 3/12, ममता राय 2/15
टीम डी : 17 ओवर में दो विकेट पर 102, संतोषी 12, खुशी सहाय नाबाद 19, रिम्मी नारायण नाबाद 13, अतिरिक्त 26, अर्चना साहनी 2/10
टीम ई बनाम टीम जी
झाझा के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में टीम ई ने 6 विकेट पर 116 रन बाये। जवाब में टीम जी ने 19 ओवर में नौ विकेट पर 117 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि झाझा के चेयरमैन संजय यादव ने किया।
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम G के आराधना को डॉ नाहिद जी (झाझा सदर हॉस्पिटल) के द्वारा दी गई। मैच में अम्पायर की भूमिका ज़ाहिद हुसैन(मोतिहारी) और अमित रंजन सिंह (मधुबनी) जबकि स्कोरर अभिनाश शुक्ला और शिवम झा ने निभाई। मैच के दौरान BCL के चेयरमैन संजय कुमार सिंह, जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह ,लक्ष्मण झा, एस एच् ओ मनोज कुमार , राहुल कुमार ,सत्यम सिंह ,सौरभ गोयल, गौरी शंकर पाल,जावेद अंसारी, अमित पासवान ,ज्ञान सिंह, रविकिशन आदि उपास्थि थे ।
संक्षिप्त स्कोर
टीम ई : 20 ओवर में 6 विकेट पर 116 रन, स्वर्णिमा चक्रवर्ती 11, महालक्ष्मी 25, श्रेया रमेश नाबाद 13, अनम सहाय 25, अतिरिक्त 34,रानू पांडेय 2/10,अराधना सिंह 3/18, राजनंदनी भारती 1/28
टीम जी : 19 ओवर में 9 विकेट पर 117 रन, रानू पांडेय 21, अंजलि पंडित 27, निप्पू कुमारी 12, जूली कुमारी 3/15, तान्या मिश्रा 3/22, स्वर्णिमा चक्रवर्ती 1/37



टीम ए बनाम टीम सी
जमुई के श्रीकृष्णा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस टीम सी ने जीता और टीम ए को बैटिंग का न्योता दिया। टीम ए ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 100 रन बनाये। जवाब में टीम सी की टीम 19.5 ओवर में 55 रन पर ऑल आउट हो गई।
संक्षिप्त स्कोर
टीम ए : 20 ओवर में 6 विकेट पर 100 रन, संध्या भारती 26, माही अनन्या 17, बेबी रोजी नाबाद 29, अतिरिक्त 10, सागरिका 1/22, आकृति यादव 2/12, सिद्धि कुमारी 1/10, मोनिका कुमारी 1/36
टीम सी : 19.5 ओवर में 55 रन पर ऑल आउट प्रिया रानी 11, रानी भारती 14, अतिरिक्त 14, बेबी रोजी 4/10, रिशु कुमारी 2/5, कुमकुम कुमारी 1/8, माही अनन्या 2/15
टीम एच बनाम टीम एफ
झाझा के स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस टीम एच ने जीता और 11.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 48 रन बनाये। जवाब में टीम एफ ने 7.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 3 विकेट पर 52 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
टीम एच : 11.4 ओवर में 48 रन पर ऑल आउट पुष्पा सिंह राजपूत 13, अतिरिक्त 13,खुशबू 2/19, नंदनी सिंह 1/13, गीतांजलि रानी 1/7, नैंसी रानी 3/4
टीम एफ : 7.1 ओवर में 3 विकेट पर 52 रन, प्रिया राजपूत 10,अंशिका राज नाबाद 12, अतिरिक्त 19, मुस्कान कुमारी वर्मा 1/12, अर्पणा कुमारी 2/18



