बिहारशरीफ, 10 जून। बीसीए श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के मगध जोन के अंतिम लीग मुकाबले में नवादा ने नालंदा पर 4 विकेट की जीत दर्ज की। नवादा की ओर से इशु ने शतकीय पारी खेली।
नालंदा ने पहले बैटिंग करते हुए 39.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 214 रन बनाये। जवाब में नवादा ने 29.4 ओवर में 6 विकेट पर 215 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढ़ें :Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket में कैमूर 7 विकेट से जीता
स्थानीय नालंदा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में नवादा ने टॉस जीता और नालंदा को बैटिंग का न्योता दिया। नालंदा ने पहले बैटिंग करते हुए 39.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 214 रन बनाये। नालंदा की ओर से लक्ष्य प्रकश ने 2 छक्के और 13 चौके की मदद से अर्धशतक 90, मोहम्मद आयान अरमान ने 39, नीरज ने 29, राजगुरु ने 17 और कृष्णा कन्हैया ने 15 रन का योगदान दिया।
इसे भी पढ़ें :Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket : अंगिका जोन का चैंपियन बना जमुई
नवादा की ओर से राज पांडेय ने 3, मोहम्मद जावेद ने 2 और शुभम, दिवेश तथा इशू ने क्रमशः एक एक विकेट अपने नाम किया।
जवाब में नवादा की टीम ने इशू कुमार के शतक 101 रन की पारी से 29.4 ओवर
में 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
नवादा की ओर से इशू ने 101 रन, पृथ्वी ने 35 रन, निमेष ने 28 रन, विक्रम ने नाबाद 18 रन तथा अंकित ने 14 रन का योगदान दिया।
इसे भी पढ़ें :Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket में बेगूसराय ने खगड़िया को हराया
नालंदा की ओर से विनीत कुमार ने 4, अंकित तथा नीरज ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
नवादा के इशू कुमार को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस मोके पर सैयद मोहम्मद जावेद इक़बाल, शांतोष कुमार पांडेय, गोपाल सिंह, हैदर अली, प्रोफेसर संजय कुमार, दीपक कुमार, सीनियर अम्पायर सह कोच परवेज़ मुस्तफा मौजूद होकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
इसे भी पढ़ें :BCA Girl’s U-15 One Day Trophy में टीम डी ने टीम बी को दी मात
संक्षिप्त स्कोर
नालंदा : 39.1 ओवर में 214 रन पर ऑल आउट लक्ष्य प्रकाश 90, अयान अरमान 39, राज गुरु 17,नीरज कुमार यादव 29, कृष्ण कन्हैया 15, शुभम प्रताप 1/15, दिवेश यादव 1/20, राज पांडेय 3/44, मोहम्मद जावेद 2/28, इशू कुमार 1/19
इसे भी पढ़ें :BCA Girl’s U-15 One Day Trophy में प्रतिभा व अक्षरा का हरफनमौला प्रदर्शन
नवादा : 29.4 ओवर में 6 विकेट पर 215 रन,पृथ्वी कुमार 35, इशू कुमार 101, विक्रम कुमार 18, निमिष राज नाबाद 28, अंकित राज 14, अतिरिक्त 13, विनित कुमार 4/37, नीरज कुमार यादव 1/28, अंकित कुमार 1/65