पटना, 8 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने इस सत्र के लिए महिला क्रिकेट टूर्नामेंटों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसकी शुरुआत 10 जून से होगी। 10 जून से पटना में अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद 11 जून बीसीए वीमेंस अंडर-19 टी20 ट्रॉफी का आयोजन किया जायेगा। इसका फाइनल मुकाबला 14 जून को खेला जायेगा। इसकी समाप्ति के बाद सीनियर व अंडर-23 टी20 ट्रॉफी का आयोजन होगा। सीनियर व अंडर-23 दोनों टूर्नामेंट की मेजबानी जमुई जिला क्रिकेट संघ करेगा। मुकाबले जमुई और झाझा में खेले जायेंगे। प्रतिदिन दो मैच खेले जायेंगे। कुल 8 टीमों को दो पूल में बांटा गया है। पूल ए के मुकाबले जमुई में और पूल बी के मुकाबले झाझा में खेले जायेंगे। फाइनल 19 जून को होगा। आगे देखें शेड्यूल और टीम लिस्ट।
टीम ए : निक्की कुमारी (गोपालगंज), आर्या सेठ (कप्तान, सीवान), शोभना साकेत (नालंदा), तानिया रैना (गया), प्रियंका (दरभंगा), कोमल कुमारी (उपकप्तान, जहानाबाद), मेनका झा (बेगूसराय), संध्या यादव (मधेपिरा), प्रिया कुमारी सिंह (सहरसा), रचना सिंह (सारण), महिमा कुमारी भारती (सुपौल), अर्चना कुमारी (कटिहार), श्वेता सिंह (पटना)।
टीम बी : कुमारी निष्ठा (सीवान), प्रीति कुमारी (कप्तान, पूर्वी चंपारण), सोनाली प्रिया (बेगूसराय), आंचल (जमुई), पूजा कुमारी (लखीसराय), निकियता कुमारी (प्रो),श्रुति गुप्ता (उपकप्तान, सीवान), प्रियांशु कुमारी (रोहतास), सोनी ठाकुर (समस्तीपुर), विशाखा (जमुई), दिव्या भारती (मधुबनी), अंशु अपूर्वा (पूर्वी चंपारण), पायल (दरभंगा), आंचल कुमारी (मुजफ्फरपुर)।
टीम सी : अमीषा कुमारी अंशु (उपकप्तान, दरभंगा), सिमरन कुमारी (औरंगाबाद), अमृत्या कुमारी (गोपालगंज), दीपा कुमारी (बांका), शिवानी राय (पूर्णिया), शिखा भारती (पटना), उर्वशी झा (बेगूसराय), निर्जला कुमारी (कटिहार), ज्योति कुमारी (जमुई), रचना कुमारी (कप्तान, पूर्वी चंपारण), नंदनी नंदन (सीतामढ़ी), निशा भारती (मधुबनी), पिंकी कुमारी (पूर्वी चंपारण)।
टीम डी : सना अली (उपकप्तान, भागलपुर), विशालाक्षी (कप्तान, खगड़िया), ज्योति कुमारी (पूर्वी चंपारण), शिखा सिंह (पटना), अदिति राजपूत (गोपालगंज), राज लक्ष्मी (सुपौल), ममता कुमारी (पटना), अंकिता कुमारी (पूर्वी चंपारण), शारदा कुमारी (कटिहार), स्वालि कुमारी घोष (पूर्णिया), सरिता कुमारी (दरभंगा), काजल कुमारी (दरभंगा), प्रीति कुमारी (बक्सर), मीरा कुमारी (समस्तीपुर)।
टीम ई : वबया (उपकप्तान, बेगूसराय), इशिका रंजन (मुजफ्फरपुर), वेदही यादव (कप्तान, सीवान), सोनिया राज (पटना), संध्या वर्मा (पटना), निक्की कुमारी (वैशाली), डॉली कुमारी (पटना), अनामिका (मुजफ्फरपुर), रुही झा (बेगूसराय), कोमल कुमारी (पूर्णिया), प्राची रंजन (सहरसा), अनामिका राज (भोजपुर), रिषिका किंजल (पटना)।
टीम एफ : खुशबू कुमारी (उपकप्तान,समस्तीपुर), याशिता सिंह (कप्तान, पटना), रुपा कुमारी (बांका), सलोनी कुमारी (पटना), कृति कुमारी (बेगूसराय), मुस्कान कुमारी (सीवान), प्रियांशी कुमारी (भोजपुर), श्वेता कुमारी (दरभंगा), ज्योति कुमारी (पूर्णिया), नूतन कुमारी (समस्तीपुर), प्रीति प्रिया (पटना), फरहत परवीन (पूर्वी चंपारण), पूजा कुमारी (पटना), निक्की कुमारी (खगड़िया)।
टीम जी : हर्षिता भारद्वाज (उपकप्तान, बेगूसराय), अपूर्वा कुमारी (कप्तान, पूर्णिया), अपराजिता सिन्हा (दरभंगा), तान्या रजा (शिवहर), सुहानी कुमारी (पटना), अंजना बसंत (पूर्वी चंपारण), सृष्टि सिंह (सीवान), नेहा कुमारी (दरभंगा), दीक्षा कुमारी (पूर्णिया), शिल्पी कुमारी (गया), अंकिता यादव (मधुबनी), तेजस्वी सिन्हा (पटना), ज्योति प्रिया (गया), भाग्य श्री (पूर्णिया)।
टीम एच : सुनिधि शाही (उपकप्तान, गोपालगंज), प्रगति सिंह (कप्तान, सारण), अनु प्रिया (अरवल), गुडिया कुमारी (समस्तीपुर), सौरवी पांडेय (कैमूर), श्वेता कुमारी (गोपालगंज), अराध्या (मुजफ्फरपुर), राजलक्ष्मी (दरभंगा), आरती कुमारी (मधेपुरा), सुप्रिया भारद्वाज (सीवान), मिल्की कुमारी (सारण), निवेदता भारती (गोपालगंज), राखी (रोहतास)।
मैचों के कार्यक्रम
16 जून
पूल ए
टीम ए बनाम टीम सी
टीम बी बनाम टीम डी
पूल बी
टीम ई बनाम टीम एफ
टीम जी बनाम टीम एच
17 जून
पूल ए
टीम बी बनाम टीम सी
टीम ए बनाम टीम डी
पूल बी
टीम ई बनाम टीम जी
टीम एफ बनाम टीम एच
18 जून
पूल ए
टीम ए बनाम टीम बी
टीम सी बनाम टीम डी
पूल बी
टीम एफ बनाम टीम जी
टीम ई बनाम टीम एच
19 जून
फाइनल
विजेता ऑफ पूल ए बनाम विजेता ऑफ पूल बी