बिहारशरीफ, 6 जून। आयुष कुमार (नाबाद 136 रन, 118 गेंद, 21 चौका, 1 छक्का) के शानदार शतकीय पारी के दम पर गया ने श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के मगध जोन के मुकाबले में नवादा को 56 रन से हराया। गया की यह लगातार तीसरी जीत है। गया के पवन भारद्वाज ने नाबाद 50 रन की पारी खेली।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/06/Pro-fitness-patna-1024x690.jpg)
स्थानीय नालंदा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस गया ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। गया ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 249 रन बनाये। आयुष व पवन के अलावा प्रीतम राज ने 16, आदर्श राज ने 11, यशस्वी राय ने 26 रन बनाये।
नवादा की ओर से राज पांडेय ने 4, इशु कुमार ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में नवादा की टीम 37.2 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट हो गई। नवादा की ओर से इशु कुमार ने 39 गेंद में 4 चौका की मदद से 40, हर्ष राज ने 11, विक्रम कुमार ने 61 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से 51, सुधीर कुमार ने 26, अर्णव आदित्य ने 16, अंकित राज ने 24 रन बनाये।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/05/arunoday-cricket-academy-advertisment-1-724x1024.jpg)
गया की ओर से शिवम कुमार ने 4, राजा कुमार ने 2, शशिकांत, संगम और आयुष कुमार ने 1-1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
गया : 40 ओवर में 5 विकेट पर 249 रन, आयुष कुमार नाबाद 136,प्रीतम 16, आदर्श 11, यशस्वी राय 26, पवन 50, अतिरिक्त 9, राज पांडेय 4/40, इशु कुमार 1/42
नवादा : 37.2 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट हर्ष राज 11, विक्रम कुमार 51, इशु कुमार 40, सुधीर कुमार 26, अर्णव आदित्य 16, अंकित राज 24,शशिकांत 1/22, संगम डे 1/21, राजा कुमार 2/43, आयुष कुमार 1/6, शिवम कुमार 4/45
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/05/kheldhaba-help-1024x1024.png)