भभुआ, 5 जून। सूर्यांश तिवारी (96 रन) व मयंक राज (60 रन) के शानदार अर्धशतकों और आर्यन पटेल (3 विकेट) व संकल्प रस्तोगी (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर कैमूर ने श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के शाहाबाद जोन में बक्सर पर 149 रन की बड़ी जीत दर्ज की।
कैमूर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस बक्सर ने जीता और कैमूर को पहले बैटिंग का न्योता दिया। निर्धारित 40 ओवर में कैमूर ने 6 विकेट पर 279 रन बनाये। जवाब में बक्सर की टीम 40 ओवर में नौ विकेट पर 130 रन ही बना सकी। विजेता टीम के सूर्यांश तिवारी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
कैमूर : 40 ओवर में 6 विकेट पर 279 रन, अयान अली 24, मयंक राज 60, सूर्यांश तिवारी 96,अनुराग आगाज 35, अंशु आर्या नाबाद 17, अतिरिक्त 34, अमन अफरीदी 4/39, तेजस्वी सिंह 1/48
बक्सर : 40 ओवर में नौ विकेट पर 130 रन, प्रियांशु पांडेय 12, रोहित कुमार 47, आदित्य कुमार 19,अमन फरीदी 17, अतिरिक्त 17,आर्यन पटेल 3/35, राज तिवारी 1/36, संकल्प रस्तोगी 3/11