सोनपुर, 1 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार यानी 1 जून से शुरू श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket Tournament के पाटलिपुत्र जोन के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में अरवल ने वैशाली को सात विकेट से हरा कर अपने विजय अभियान की शुरुआत की।
स्थानीय रेलवे ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में अरवल की ओर से लवकेश कुमार ने पांच विकेट चटकाये जबकि यश राज (55 रन) और उत्सव कुमार (62 रन) ने अर्धशतक जमाया।
वैशाली के जयंत राज ने जमाया अर्धशतक
टॉस वैशाली ने जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज रौनक कुमार और प्रेम कुमार ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाये। 27 पर 2 विकेट गिर गए। इसके बाद जयंत राज ने अर्धशतक जमा पारी को संभाला जिसमें गोपाल कुमार, मनीष कुमार और प्रिंस राज का भी योगदान रहा और वैशाली की टीम ने 36.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाये।
वैशाली की ओर से प्रेम ने 12,जयंत राज ने 85 गेंदों में 7 चौका की मदद से 52, गोपाल कुमार ने 21, मनीष कुमार ने 25, प्रिंस राज ने नाबाद 14 रन की पारी खेली।
अरवल के लवकेश ने चटकाये 5 विकेट
अरवल की ओर से लवकेश कुमार ने 5, अतुल राज ने 3 और सचिन सिंह ने 2 विकेट चटकाये।
अरवल के यश राज व उत्सव कुमार का पचासा
145 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही अरवल की टीम ने यश राज और उत्सव कुमार के अर्धशतकों की मदद से 29.3 ओवर में 3 विकेट पर 148 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। यश राज ने 82 गेंद में 6 चौका की मदद से 55, उत्सव कुमार ने 62 गेंद में 9 चौका की मदद से 62 रन बनाये। लवकेश ने नाबाद 11 रन की पारी खेली। अरवल टीम को इस जीत पर पूर्व रणजी प्लेयर कुंदन कुमार शर्मा ने बधाई और आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
संक्षिप्त स्कोर
वैशाली : 36.3 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट प्रेम 12, जयंत राज 52, गोपाल कुमार 21, मनीष कुमार 25, प्रिंस राज नाबाद 14, अतिरिक्त 10, अतुल राज 3/17, लवकेश कुमार 5/34, सचिन सिंह 2/17
अरवल : 29.3 ओवर में 3 विकेट पर 148 रन, यश राज 55, उत्सव कुमार 62, लवकेश नाबाद 11, अतिरिक्त 10,प्रिंस राज 3/25