पटना, 29 मई। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी में चल रही राहुल शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट RAHUL SHARMA MEMORIAL CRICKET TOURNAMENT में दूसरे दिन खेले गए मुकाबले में मगध पैंथर्स क्रिकेट एकेडमी और टून्ना गिरि क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी ने एनसीसी जूनियर्स को 4 विकेट से पराजित किया जबकि टुन्ना गिरि क्रिकेट एकेडमी ने एक्सट्रिम इलेवन को 10 दस विकेट से हराया।
मगध पैंथर्स सीए बनाम एनसीसी जूनियर
इस मैच में टॉस एनसीसी जूनियर्स ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में सभी विकेट खोकर 166 रन बनाये। जवाब में मगध पैंथर्स सीए ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम की ओर से चार विकेट चटकाने वाले संगम देव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एनसीसी जूनियर्स : 21 ओवर में 166 रन पर ऑल आउट ओम प्रकाश 62,आदि राज 13, संजू 33,अभिषेक कुमार 15, सिद्धांत 10, अतिरिक्त 15, संगम देव 4/32, शोएब 3/24, प्रीतम 3/31
मगध पैंथर्स क्रिकेट एकेडमी : 18 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन, प्रीतम राज 11, अभिषेक राज 22, दीपक चौहान 19, राजा कुमार 32, नीतीश कुमार राय 16, दीपक कुमार नाबाद 31, अतिरिक्त 30, अभिषेक 1/41,सिद्धांत 2/31, आर यादव 2/30, अंकित 1/17
एक्सट्रीम इलेवन बनाम टुन्ना गिरि क्रिकेट एकेडमी
एक्सट्रीम इलेवन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में सात विकेट पर 140 रन बनाये। जवाब में टुन्ना गिरि क्रिकेट एकेडमी ने बिना विकेट खोए 8.1 ओवर में 142 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम की ओर से 70 रन की पारी खेलने वाले प्रियांशु सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एक्सट्रीम इलेवन : 21 ओवर में 7 विकेट पर 140 रन, अभिषेक कुमार 61, नितेश यादव 27, राहुल सिद्धांत 17, अतिरिक्त 19, शहबाज शेख 3/23, शाश्वत गिरि 2/30, मनीष कुमार 1/18
टुन्ना गिरि क्रिकेट एकेडमी : 8.1 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट प्रियांशु सिंह नाबाद 70, सूरज कुमार नाबाद 41