पटना, 28 मई। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में मंगलवार यानी 28 मई को राहुल शर्मा मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार, स्व. राहुल शर्मा के पिता पिंटू कुमार सिंह और उनकी माता जी, भाजपा नेता राहुल देव, रितेश यादव, कमेंटेटर पीएन शेखर, अंपायर अविनाश शुक्ला और रणजी प्लेयर रिषभ राज ने किया। सबों का स्वागत प्रेम शर्मा ने किया।
पहले दिन खेले गए मुकाबलों में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी और हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने टुन्ना गिरि क्रिकेट एकेडमी को 131 रन जबकि हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी ने मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी को 11 रन से हराया।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी के पार्थ (105 रन) और हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी के अमन कुमार (94 रन और 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। प्लेयर ऑफ द मैच को नकद पुरस्कार में ट्रॉफी के साथ 500 रुपए नकद राशि दी जा रही है।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी बनाम टुन्ना गिरि क्रिकेट एकेडमी
इस मैच में टॉस जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 21 ओवर में 8 विकेट पर 246 रन बनाये। पार्थ ने 50 गेंद में 10 चौका व 8 छक्का की मदद से 105 रन की पारी खेली। आदित्य सिन्हा ने 32 गेंद में 9 चौका 4 छक्का की मदद से 62 रन बनाये। टुन्ना गिरि क्रिकेट एकेडमी के राजू ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में टुन्ना गिरि क्रिकेट एकेडमी की टीम 14.4 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट हो गई। राजू ने 26 रन बनाये।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से प्रियांशु कुमार प्रतीक ने 3 जबकि सुन्नु कुमार यादव ने 2 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 8 विकेट पर 246 रन, आदित्य सिन्हा 62, पार्थ 105,दिवाकर झा 25, अतिरिक्त 22, युवराज गिरि 1/65, राजू 3/52, विकास यादव 1/43, मनीष कुमार 2/31
टुन्ना गिरि क्रिकेट एकेडमी : 14.4 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट तेजस्वी 26, राजू 26, शहबाज शेख 14, अतिरिक्त 21,सुन्नु कुमार यादव 2/17, प्रिंस कुमार 2/18, प्रियांशु कुमार प्रतीक 3/30, दिवाकर झा 2/47
हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी बनाम मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी
इस मैच में मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया।
हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए 21 ओवर में 8 विकेट पर 217 रन बनाये। अमन कुमार ने 48 गेंद में 8 चौका व 8 छक्का की मदद से 94 और संस्कार प्रभाकर ने 36 रन की पारी खेली। मगध पैंथर सीए की ओर से संगम देव ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी 21 ओवर में नौ विकेट पर 206 रन ही बना सकी। अभिषेक राज ने 71 रन की पारी खेली। अमन कुमार ने 3 और संस्कार प्रभाकर ने दो विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 8 विकेट पर 217 रन, संस्कार प्रभाकर 36, अमन कुमार 94, आयुष राज 28, अमित कुमार नाबाद 16, अतिरिक्त 32, शशिकांत 1/45, संगम देव 2/23,प्रीतम 1/29, शोएब 2/48, अरमान खान 1/11
मगध पैंथर क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 9 विकेट पर 206 रन प्रीतम 16, अभिषेक राज 71, नीतीश कुमार राय 11, राजा कुमार 17, दीपक चौहान 14, अमन सिंह 34, शोएब नाबाद 13, अतिरिक्त 22, अमन 39, अमित 1/38, संस्कार प्रभाकर 2/42, तबिश इकबाल 1/26