पटना, 26 मई। पीयूष कुमार सिंह (नाबाद 158 रन) और आकाश राज (नाबाद 78 रन) की शानदार बैटिंग के दम पर पटना ने बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग में दरभंगा के खिलाफ अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 362 रन बना कर मजबूत स्थिति में है। पटना की ओर शशीम राठौर ने 46 और श्लोक कुमार ने 41 रन की पारी खेली।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में रविवार यानी 26 मई से शुरू इस तीन दिवसीय मुकाबले में टॉस दरभंगा ने जीता और पटना को बैटिंग का न्योता दिया। सलामी बल्लेबाज पीयूष कुमार सिंह और शशीम राठौर ने अच्छी शुरुआत की। दोनों के बीच 67 रन की साझेदारी हुई। इस जोड़ी को मनीष कुमार ने 14.2 ओवर में शशीम राठौर को मयंक कुमार के हाथों कैच करवा कर तोड़ा। शशीम राठौर ने 39 गेंद में 7 चौका व 2 छक्का की मदद से 46 रन बनाये। इसके बाद आये अनिमेष कुमार मात्र 4 रन बना कर आउट हो गए। बाबुल कुमार भी कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाये। 15 रन के निजी योग पर बाबुल को मयंक कुमार ने राजेश रंजन के हाथों कैच कराया।
इसके बाद पीयूष कुमार सिंह को श्लोक का साथ मिला और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। श्लोक कुमार अपने अर्धशतक के करीब पहुंच रहे थे पर नवनीत झा ने उन्हें मयंक के हाथों कैच करवा कर पवेलियन भेज दिया। श्लोक ने 89 गेंद में 6 चौका की मदद से 41 रन बनाये। श्लोक के आउट होने के बाद आकाश राज ने पीयूष का साथ दिया और दोनों विकेट पर अभी टिके हुए हैं और पहले दिन की खेल समाप्ति के बाद पटना ने 91 ओवर में 4 विकेट पर 362 रन बना लिये हैं।
दरभंगा की ओर से मनीष कुमार ने 2, मयंक और नवनीत ने 1-1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
पटना : 91 ओवर में चार विकेट पर 362 रन, पीयूष कुमार सिंह नाबाद 158, शशीम राठौर 46, अनिमेष कुमार 4, बाबुल 15, श्लोक 41, आकाश राज नाबाद 78, अतिरिक्त 20, मनीष 2/89, मयंक कुमार 1/111, नवनीत झा 1/57



