पूर्णिया, 3 मई। स्थानीय ग्रीन वैली स्टेडियम में चले बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रबार को खेले गए मुकाबले में कटिहार ने किशनगंज को 139 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
टॉस जीत कर कटिहार के कप्तान सूरज ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कटिहार ने 48.4 ओवर में 10 विकेट खो कर 271 रन बनाये। अंकित सिंह ने 43 गेंदों में 7 चौका एवं 6 छक्के की मदद 76 रन, मयंक ने 82 गेंद में 4 चौका व 4 छक्का की मदद शानदार 75 रन, अभिषेक ने 33 रन, हज़रत अली ने 32 रन एवं अश्वनी ने 27 रन बनाये।
किशनगंज की तरफ से आकाश कुमार झा ने 10 ओवर में 33 रन देकर 04 विकेट, सतीश ने 10 ओवर में 28 रन देकर 02 विकेट एवं शाकिब, आमिर खुसरो,राहुल कुमार साह, सूर्यम राज ने 1-1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज की टीम 36.5 ओवर में 10 विकेट खो कर 132 रन ही बना सकी।
किशनगंज की तरफ सूर्यम राज ने 69 गेंद में 06 चौके की मदद 53 रन, पंचम कुमार ने 61 गेंद में 02 चौके की मदद 23 रन एवं प्रशांत कुमार यादव ने 21 गेंद में 18 रन, आकाश कुमार झा ने 16 गेंद में 12 रन बनाये।
कटिहार की तरफ से खालिद आलम ने 06 ओवर में 24 रन देकर 02 विकेट, हज़रत अली ने 05 ओवर में 26 रन देकर 02 विकेट, प्रियांशु शेखर ने 07 ओवर में 24 रन दकेर 02 विकेट हासिल किये।
मैच के निर्णायक बी सी ए पैनल अंपायर सुनील सिंह (पटना) एवं मनोहर कुमार (खगड़िया), मैनउल स्कोरर प्रियांशु कुमार रॉय एवं डिजिटल स्कोरर सुमन कुमार थे।
इस मौके पर संघ के सचिव जयंत कुमार,अवनीश सिंह ,रोहित कुमार, मुस्तफा जमाल राजा, अभिषेक ठाकुर मौजूद थे।
संक्षिप्त स्कोर
कटिहार : 48.4 ओवर में 271 रन पर ऑल आउट, अंकित सिंह 76, अश्विनी कुमार 28, मयंक पम्मानी 75, मोहम्मद हजरत अली 32, सुजीत कुमार 12, आयुष कुमार 15, अतिरिक्त 13, शाकिब कंवर 1/58, आमिर खुसरो 1/51, राहुल कुमार साह 1/20, आकाश कुमार झा 4/33, सतीश कुमार 2/28, सूर्यम राज 1/53
किशनगंज : 36.5 ओवर में 132 रन पर ऑल आउट सूर्यम राज 53, पंचम कुमार 23, प्रशांत कुमार यादव 18, आकाश कुमार झा 12,आयुष कुमार 1/9, खालिद आलम 2/24, अमन खान 1/18, अश्विनी कुमार 1/7, हजरत अली 2/26, प्रियांशु शेखर सिंह 2/24