सोनपुर, 2 मई। मनीष कुमार (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी और भसावन भारद्वाज (90 रन) और राजेश रंजन (70 रन) की बेहतरीन बैटिंग के दम पर दरभंगा ने सहरसा को 4 विकेट से हरा कर बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट अपने विजय क्रम को जारी रखा।
जोन ई में खेल रही दरभंगा का यह अंतिम मुकाबला था और उसने सभी मैच जीते हैं और ग्रुप चैंपियन बना। सहरसा को अपने सारे मुकाबले हार हासिल हुई है।
इस ग्रुप का अंतिम लीग मुकाबला समस्तीपुर और मधुबनी के बीच खेला जायेगा। दोनों टीमों को 3 मैचों में 1 में जीत मिली है जबकि दो मैचों में हार हासिल हुई है।
स्थानीय रेलवे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस सहरसा ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 225 रन बनाये। सागर कुमार ने 49, जफर इमाम ने नाबाद 49, सूरज यादव व रौशन कुमार ने 18-18, प्रिंस कुमार ने 23, अनिकेत कुमार ने 17, साहिल राज ने 21 और अनंत मिश्रा ने नाबाद 11 रन बनाये।
दरभंगा की ओर से मनीष के अलावा सुभाष चंद्रा ने 2, बृज चौधरी व मयंक कुमार ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में दरभंगा ने 34.3 ओवर में 6 विकेट पर 228 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। भसावन भारद्वाज ने 80 गेंद में 11 चौका व 4 छक्का की मदद से 90, राजेश रंजन ने 76 गेंद में 8 चौका व 1 छक्का की मदद से 70, अल्तमश अशरफ ने 21, त्रिपुरारी केशव ने 10 रन बनाये।
सहरसा की ओर से जफर इमाम ने 3 और अनंत मिश्रा ने 2 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
सहरसा : 50 ओवर में नौ विकेट पर 225 रन, सूरज यादव 18, रौशन कुमार 18, प्रिंस कुमार 23, अनिकेत कुमार 17, सागर कुमार 49, साहिल राज 21, जफर इमाम नाबाद 40, अनंत मिश्रा नाबाद 11, अतिरिक्त 18, सुभाष चंद्रा 2/39, बृज चौधरी 1/47, मयंक कुमार 1/22, मनीष कुमार 4/28
दरभंगा : 34.3 ओवर में 6 विकेट पर 228 रन, त्रिपुरारी केशव 10, अल्तमश अशरफ 21, भसावन भारद्वाज 90, राजेश रंजन 70, अतिरिक्त 23, अनंत मिश्रा 2/46, जफर इमाम 3/39