पटना, 1 मई। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर चल रहे स्ट्रेट ड्राइव वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में डॉली (42 रन और दो विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत टीम गोदावरी ने टीम नर्मदा को पांच विकेट से हराया। टीम नर्मदा की कप्तान स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने शानदार 49 रन की पारी खेली पर वह बेकार चली गई। डॉली को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
straight drive women’s cricket का शानदार आगाज, प्रगति का पचासा, टीम गंगा जीती
इस मैच में टॉस टीम नर्मदा ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए टीम नर्मदा ने स्वर्णिमा चक्रवर्ती के 49 रन की मदद से निर्धारित 22 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन बनाये। स्वर्णिमा ने 47 गेंदों में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 49 रन बनाये। इसके अलावा दीपा ने 5, सुहानी ने 5, एंड्री रानी 6, आंचल ने 9, सौम्या अखौरी ने 5 रन बनाये।

टीम गोदावरी की ओर से शिल्पी ने 1, दिव्या ने दो,निशा ने 1, रिशु ने 3, डॉली ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में टीम गोदावरी ने 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 124 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। टीम गोदावरी की ओर से डॉली ने 24 गेंद में 8 चौका व 1 छक्का की मदद से 42, सलोनी ने 20,श्रेया रमेश ने 4, सोनी ने 4, शोभना साकेत ने नाबाद 23 रन बनाये।

टीम नर्मदा की ओर से रिषिका किंजल ने 25 रन देकर 2 विकेट चटकाये। 3 प्लेयर रन आउट हुईं। इस मैच के अंपायर राजेश रंजन और नीरज कुमार थे।