पटना, 19 अप्रैल। अनिमेष कुमार (136 रन) और श्लोक कुमार (79 रन) की शानदार बैटिंग के दम पर पटना ने बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई। अपने तीसरे मुकाबले में पटना ने गोपालगंज को 88 रन से पराजित किया।
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस गोपालगंज ने जीता और पटना को पहले बैटिंग का न्योता दिया। पटना ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 312 रन बनाये। अनिमेष ने 139 गेंद में 17 चौका व 1 छक्का की मदद से 136, श्लोक कुमार ने 96 गेंद में 6 चौका व 1 छक्का की मदद से 79 रन की पारी खेली। हर्ष राज ने 22, आकाश राज ने 33 रन बनाये। पटना का निचला क्रम फेल रहा। सूरज कश्यप ने नाबाद 10 रन बनाये।
गोपालगंज की ओर से आमोद यादव ने 52 रन देकर 6, राहुल राज गिरि ने 52 रन देकर 1 और सचिन कुमार सिंह ने 75 रन खर्च कर दो विकेट चटकाये।
जवाब में गोपालगंज की टीम 44.5 ओवर में 224 रन पर ऑल आउट हो गई। गोपालगंज की ओर से आर्यन राज ने 32, प्रशांत सिंह ने 47, सचिन कुमार सिनह ने 38, आदित्य कुमार पांडेय ने 47, प्रशांत श्रीवास्तव ने 12, सूरज ने 17 रन बनाये।
पटना की ओर से विवेक कुमार ने 27 रन देकर 3, आकाश राज ने 25 रन देकर 2 विकेट चटकाये। अमन आनंद, सूरज कश्यप, अपूर्वा आनंद और श्लोक कुमार को 1-1 विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर
पटना : 50 ओवर में नौ विकेट पर 312 रन, अनिमेष कुमार 136 रन, श्लोक कुमार 79, हर्ष राज 22, आकाश राज 33, सूरज कश्यप नाबाद 10, अतिरिक्त 23, आमोद यादव 6/52, राहुल राज गिरि 1/52, सचिन कुमार सिंह 2/75
गोपालगंज : 44.5 ओवर में 224 रन पर ऑल आउट, आर्यन राज 32, प्रशांत सिंह 47, सचिन कुमार सिंह 38, प्रशांत श्रीवास्तव 12, आदित्य कुमार पांडेय 41, सूरज 17, अतिरिक्त 18, विवेक कुमार 3/27, अमन आनंद 1/31, सूरज कुमार कश्यप 1/21, आकाश राज 2/25, अपूर्वा आनंद 1/56, श्लोक कुमार 1/27