वैशाली, 1 अप्रैल। रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के वेस्टर्न जोन के मुकाबले में गोपालगंज ने पश्चिम चंपारण को 65 रन से हराया।
वैशाली के जेपी सिन्हा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस गोपालगंज ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 48.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 227 रन बनाये। आदित्य कुमार ने 45 रन की पारी खेली।

जवाब में पश्चिम चंपारण की टीम आयुष के 56 रन के बाद भी 31.4 ओवर में 162 रन पर ऑल आउट हो गई। गोपालगंज की ओर से मेहंदी अब्दुलाह ने 34 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
गोपालगंज : 48.1 ओवर में 227 रन पर ऑल आउट, विशाल यादव 15, शाश्वत गिरि 10, प्रवीण कुमार 29, नीतीश कुमार सिंह 16, रितेश मिश्रा 23, आदित्य कुमार 45, सुजय कुमार शर्मा 13, मेंहदी अब्दुल्लाह 22, अनुपम गुप्ता नाबाद 16, अतिरिक्त 28, आफताव आलम 3/29, इकराम आलम 2/41, कुंदन कुमार 1/41,आयुष कश्यप 2/49, योगेश्वर कुमार 1/20,आयुष कुमार 1/17
पश्चिमी चंपारण : 31.4 ओवर में 162 रन पर ऑल आउट आयुष कुमार 56, दिव्यांशु कुमार 13, सुमंगल कुमार 12, कामरान साहेब 15,योगश्वर कुमार 10, अतिरिक्त 35,सुजय कुमार शर्मा 1/21, शुभम पांडेय 2/45, मेहंदी आलम 5/34,रिंकल तिवारी 1/0
