बिहारशरीफ, 1 अप्रैल। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में नालंदा में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता मगध जोन के मुकाबले में नवादा ने जहानाबाद को चार विकेट से पराजित किया।
जहानाबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धीरज के 47, निशांत के 24 एवं पीयूष के 42 रनों की मदद से 30 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 185 रनों का स्कोर खडा किया। नवादा के गेंदबाज आदर्श, अनुराग ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया जबकि जितेंद्र, ऋतिक एवं अर्णव ने एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया।

185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवादा की टीम ने उप कप्तान रोहित के शानदार 75 रन एवं सुभाष के 39 रनों की मदद से 28 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का स्कोर बनाकर नवादा ने मैच को जीत लिया। जहानाबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कुंदन ने तीन जबकि शंभू-प्रिंस ने एक खिलाड़ियों को आउट किया। नवादा का यह दूसरे मैच में लगातार दूसरी जीत है।
रोहित को उसके शानदार 75 रनों के पारी के लिए मैच की ट्रॉफी दी गई। नवादा के इस जीत पर संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष जसवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे संयुक्त सचिव सुरेश यादव क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव टूर्नामेंट कमेटी अध्यक्ष मनीष गोविंद मैनेजर अजय कुमार सुभाष प्रसाद आनंद मिश्रा, विकास ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
संक्षिप्त स्कोर
जहानाबाद : 30 ओवर में 185 रन पर ऑल आउट धीरज कुमार 47, तुषार 15, निशांत सिंह धौनी 24, पीयूष नंदन 42, अंकित यश राज 21, अतिरिक्त 16, अर्णव यादव 1/32, रितिक शर्मा 1/36, जितेंद्र कुमार 1/20, आदर्श कुमार पांडेय 2/10, अनुराग कुमार 2/34
नवादा : 28.5 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन, रोहित राज 75, सुमन सौरभ 11, सुभाष कुमार 39,अभिजीत कुमार सिंह 17, आदर्श कुमार पांडेय नाबाद 17, अतिरिक्त 20,कुंदन कुमार 3/32, शंभु 1/17,प्रिंस कुमार 1/17, अंकित यश राज 1/35
