पटना, 1 अप्रैल। बिहार राज्य कबड्डी संघ की मेजबानी में स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रही 33वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप के समापन समारोह के दौरान भी दिग्गज कबड्डी प्लेयरों का जमावड़ा लगने वाला है।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह ने बताया कि 3 अप्रैल को होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में चीन में आयोजित एशियाड 2023 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी की उपकप्तान प्रियंका और इस इवेंट के सर्वश्रेष्ठ रेडर पूजा आकर्षण केंद्र रहेंगी।

कुमार विजय सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय महिला कबड्डी टीम के कोच तेजस्वनी वाई, प्रो कबड्डी प्लेयर सचिन तंवर की उपस्थिति से खिलाड़ियों की काफी हौसला अफजाई हुई। उन्होंने कहा कि दिग्गज खेल हस्तियों को इन समारोहों में बुलाने का मकसद सिर्फ यही है कि उदीयमान खिलाड़ी इन सबों को देख कर और उनके बारे में जान कर अपने को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित हों।
उन्होंने कहा कि मोतिहारी में आयोजित राष्ट्रीय बालक कबड्डी चैंपियनशिप के दौरान दीपक निवास हुड्डा और पवन सेहरावत की उपस्थिति से चैंपियनशिप की रौनक बढ़ गई थी।
