अलान्या (तुर्की), 27 फरवरी। भारतीय महिला फुटबॉल टीम का दक्षिण एशिया क्षेत्र से बाहर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतने का सपना मंगलवार को यहां टूट गया जब तुर्की महिला कप के अंतिम राउंड रोबिन मैच में कम रैंकिंग वाली कोसोवो की टीम ने इंजरी टाइम में गोल दागकर उसे हरा दिया।
दुनिया की 100वें नंबर की टीम कोसोवा ने एर्लेटा मेमेटी (90 प्लस दो) के गोल की मदद से 1-0 से जीत दर्ज की। कोसोवो ने चार देशों के इस टूर्नामेंट में अपने तीनों मुकाबले जीते और तीन मैच में नौ अंक के साथ टीम शीर्ष पर रहा। कोसोवो का यह लगातार दूसरा खिताब है।
फीफा रैंकिंग में 65वें स्थान पर मौजूद भारत तीन मैच में छह अंक के साथ उप विजेता रहा।
टूर्नामेंट में तीसरी बार हिस्सा ले रही भारतीय महिला फुटबॉल टीम का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए भारत की मनीषा कल्याण को सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर चुना गया।
भारत के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था। कोसोवो ने पिछला मुकाबला नवंबर 2022 (स्लोवेनिया के खिलाफ 1-3 की हार) में गंवाया था और भारत के खिलाफ ड्रॉ से ही उसका खिताब पक्का हो जाता लेकिन टीम ने इससे भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
भारत ने हांगकांग के खिलाफ पिछले मैच से एक बदलाव करते हुए कार्तिका अंगमुथु की जगह संगीता बासफोर को मैदान में उतारा।
भारत ने शुरुआत में ध्यान कोसोवो को रोकने पर दिया। पहले हाफ में भारत की ओर से सौम्या गोगुलोथ को सर्वश्रेष्ठ मौका मिला। प्यारी शाशा ने गेंद को अपने कब्जे में लेने के बाद इंदुमति कथिरेसन की ओर बढ़ाया जिन्होंने डिफेंस को छकाते हुए गेंद सौम्या की ओर बढ़ाई। सौम्या को छह यार्ड के बॉक्स के अंदर सिर्फ जेल्जा मेहमेती को पछाड़ना था लेकिन उनका शॉट सीधे कोसोवो की गोलकीपर के हाथ में चला गया।
कोसोवो के डिफेंस पर दबाव बनाने का भारत को फायदा मिला। प्यारी ने 38वें मिनट में अच्छा मूव बनाया लेकिन डोनजेता हालिलाज ने उनके प्रयास को नाकाम कर दिया।
मनीषा ने इसके बाद फ्री किक पर शानदार प्रयास किया लेकन मेहमेती ने गोता लगाते हुए गेंद को गोल के अंदर जाने से रोक दिया।
मनीषा ने बाएं छोर से एक और मूव बनाया लेकिन इस बार भी गोलकीपर ने उनके प्रयास को विफल कर दिया।
पहले हाफ की तरह दूसरे हाफ में भी कड़ा मुकाबले देखने को मिला लेकिन भारतीय टीम अच्छे मूव बनाने के बावजूद गोल नहीं कर सकी।
सौम्या को मनीषा के लंबे क्रॉस पर एक और अच्छा मौका मिला लेकिन उन्होंने शॉट बाहर मार दिया।