बेगूसराय, 19 फरवरी। स्थानीय गांधी स्टेडियम में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के द्वारा आयोजित बेगूसराय प्रीमियर लीग के सातवें संस्करण के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बेगूसराय चैलेंजर्स ने बलिया ब्लास्टर को 34 रनों से हराकर फाइनल में अपना जगह पक्का किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय चैलेंजर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 5 विकेट खोकर 213 रन का स्कोर खड़ा किया। बेगूसराय चैलेंजर्स की ओर से सर्वाधिक रन का योगदान रोहन सिंह ने 75 और विकेटकीपर बल्लेबाज मुरारी ने 42 रनों का योगदान दिया। बलिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए शांतनु ने 2 विकेट वहीं गुलशन और आदित्य सोनी ने 1-1विकेट झटके।
जवाब में उतरी बलिया ब्लास्टर की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी। बलिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आदित्य सोनी ने सर्वाधिक 73 रनों का योगदान दिया। बेगूसराय चैलेंजर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए सार्थक ने 3 और रोहन कुमार सिंह ने 2 विकेट झटके। शानदार ऑलराउंडर के खेल के प्रदर्शन के लिए रोहन कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमेन मृतुंजय कुमार वीरेश ने दिया।
इसके पूर्व इस मैच के मुख्य अतिथि सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया तथा इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है। बेगूसराय के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें यही मेरी शुभकामनाएं है। मेरी शुभकामनाएं यहां के कमेटी के साथ है। उन्होंने एक मंच खिलाड़ी के लिए तैयार किया। यह बेगूसराय के लिए गौरव का पल है। मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया बेगूसराय प्रीमियर लीग का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कल बरौनी सुपर किंग्स और अशोक एचीवर्स के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 21 फरवरी को खेला जाएगा।