हाजीपुर, 6 फरवरी। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित डॉक्टर जे पी सिन्हा स्टेडियम भगवानपुर रत्ती में चल रही राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में सूरजदेव फाउंडेशन ने बिदूपुर क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिदुपुर के सलामी बल्लेबाज रौशन 4 रन और रवि 9 रन बनाकर आउट हो गए । मध्यक्रम के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए। आकाश ने 10 रन और अतुल ने 12 रन की पारी खेली। बाकी के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए। पूरी टीम 19 में ओवर में 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
सूरजदेव फाउंडेशन के तरफ से अभिजीत ने 4 विकेट , अभिषेक ने 2 विकेट ,मुकुल ने 2 विकेट जबकि आदित्य ने 1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूरजदेव फाउंडेशन के सलामी बल्लेबाज मुकुल 39 नॉट आउट और पियूष 11 रन नॉट आउट की बदौलत 9वें ओवर में एक विकेट खो कर 66 रन बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। पीयूष कुमार एक रन बनाकर आउट हो गए थे। बिदुपुर क्रिकेट क्लब की तरफ से विनायक को एक विकेट मिला। सूरजदेव फाउंडेशन के अभिजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला क्रिकेट लीग के बुधवार का मैच वैशाली यूथ फाउंडेशन और बीवाईसी के बीच खेला जाएगा ।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/12/super-over-adv-1024x574.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-09-28-at-19.11.34_b70aadd9.jpg)