शिवहर, 4 फरवरी। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजि जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब इलेवन स्टार ने जीता। यह खिताब उसने चौथी बार जीता है। फाइनल में इलेवन स्टार ने नटराज क्रिकेट क्लब को चार विकेट से पराजित किया।
रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर नटराज क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। नटराज क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 25वें ओवर में 124 रनों पर ऑल आउट हो गयी। इलेवन स्टार की तरफ से पुष्कल ने 4 और मृत्युंजय ने 2 विकेट लिया।
125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। इलेवन स्टार के बल्लेबाज विनायक ने 35 गेंदों में 8 छक्के एवं 6 चौके की मदद से 78 रनों की शानदार पारी खेली। इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने चौथी बार शिवहर जिला क्रिकेट लीग के फाइनल की विजेता टीम का खिताब अपने नाम किया। वहीं नटराज क्रिकेट क्लब दो बार फाइनल में पहुंचीं लेकिन अब तक उपविजेता ही रही है।
इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से 35 गेंदों पर 78 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज विनायक सिंह को आज के मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सीनियर डिवीजन के मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार विनायक सिंह, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार पुष्कल गौतम एवं बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार विनायक सिंह को प्रदान किया गया। वहीं जूनियर डिवीजन के लिए बेस्ट बॉलर एवं मैन ऑफ द सीरीज वरेण्यम पांडे चुने गए जबकि बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार सुधांशु यादव को प्रदान किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान शिवहर नगर सभापति राजन नंदन सिंह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह, नवाब हाई स्कूल के भू-दाता ठाकुर पद्माकर सिंह, बिहार क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, पूर्व जिला पार्षद एवं समाजसेवी अजबलाल चौधरी, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह, सचिव अनिल झा, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह, पूर्व क्रिकेटर संजय श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, उपेन्द्र राय, संजय पटेल, प्रशांत कुमार प्रभाकर एवं सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति में विजेता एवं उपविजेता टीम और खिलाङियों को चमचमाती ट्रॉफियां प्रदान की गईं ।
आज के मैच में अंपायरिंग बिहार स्टेट पैनल के अंपायर मनोज कुमार सिंह और उत्पल कांत द्वारा की गयी । वहीं तीसरे अंपायर की भूमिका में प्रिंस सिंह रहे।
सचिव नवीन कुमार ने बताया कि जिला क्रिकेट लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर्जिला प्रतियोगिताओं एवं विभिन्न ट्रायल में मौका दिया जाएगा ।