पटना, 18 जनवरी। पटना के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में चलने वाले ट्रेनिंग कैंप को लेकर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार अब इस कैंपस में किसी भी बाहरी प्रशिक्षक और गैर सरकारी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण का कार्य नहीं किया जायेगा। इस आदेश में कहा गया है कि पे एंड प्ले योजना के अंतर्गत सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से रजिस्ट्रेशन करवाते हुए ही प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा,बिना रजिस्ट्रेशन का कोई भी प्रशिक्षु प्राप्त नहीं कर पायेंगे।

आदेश के अनुसार अब इन खेलों में ये प्रशिक्षक देंगे ट्रेनिंग
बैडमिंटन : आकांक्षा कुमारी
टेबुल टेनिस : सायका प्रवीण, सुपर्णा जोशी
ताइक्वांडो : धर्मेंद्र कुमार, ईशा सिन्हा
साइक्लिंग : केशव कुमार, रजनीश कुमार,राजीव रंजन केसरी
कबड्डी : रमेश कुमार यादव, कोमल कुमारी, सरिता कुमारी
सेपक टाकरा : खेलो इंडिया सेंटर पटना के प्रशिक्षक
बास्केटबॉल : योगेश कुमार, दीपक कुमार
एथलेटिक्स : प्रेम कुंज
फुटबॉल : मो अफजल आलम, श्यामा रानी, मुकेश कुमार श्रीवास्तव
वालीबॉल : संजय कुमार सिंह, अमन कुमार
तीरंदाजी : अंजलि कुमारी, दीक्षा कुमारी।