पटना, 15 जनवरी। सोमवार को फतुहा के noic क्रिकेट ग्राउंड पर ड्रीम क्रिकेट अकादमी रांची एवं यूथ इलेवन पटना के बीच मैच खेला गया। ड्रीम क्रिकेट अकादमी रांची के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ड्रीम क्रिकेट अकादमी के ओर से रौशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टीम के लिए 93 रन बनाये। इनकी बल्लेबाजी के दम पर ड्रीम क्रिकेट अकादमी ने यूथ इलेवन पटना के सामने जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य रखा। यूथ इलेवन पटना के ओर से बिहार के उभरते हुए Under16 विकेटकीपर बल्लेबाज आयुष आनंद एवं बाबुल आर्यन ने बल्लेबाजी की शुरुआत की दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए शानदार शुरुआत की और अपने टीम को 228 रन की बेहतरीन साझेदारी की 228 के कुल योग पर बाबुल आर्यन 122 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से जिताने की जिम्मेवारी आयुष आनंद के कंधों पर आ गया। आयुष आनंद ने 105 बॉल में 12 ×4 एवं 1×6 के दम पर नाबाद 105 रन बनाया। आयुष आनंद के शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टीम को 256 रन तक पहुचाने का प्रयास किया अंत में यूथ इलेवन पटना की टीम 14 रन से मैच हार गया।

