मोतिहारी, 10 जनवरी। पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह( विक्की) Memorial के लिए खेली जा रही जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार को दो मैच खेले गए। अंडर-12 में स्पोट्र्स क्लब मोतिहारी और अंडर-16 में स्पोट्र्स क्लब मोतिहारी का जलवा रहा।
अंडर-12 वर्ग में स्पोर्ट्स क्लब,मोतिहारी ने किड्स स्पोर्ट्स एकेडमी,Lakhoura को 1-0 से पराजित किया। खेल के 41वें मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 10 अंकित राज ने गोल कर स्कोर 1-0 किया जो अंत तक कायम रहा।
खेल के 13 मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 15 अंश कुमार यादव को गलत खेलने के कारण रेफरी अजय कुमार उरांव ने पीला कार्ड दिखाया। बेस्ट 22 Lakhoura के गोलकीपर अफजल अहमद को पुर्व खिलाड़ी पुलिस अवर निरीक्षक महिमा सिंह ने दिया।
आज के दूसरा मैच under-16 का स्पोर्ट्स क्लब,मोतिहारी ने चिरैया को 2-0 से पराजित किया। खेल के 25वें मिनट पर स्पोर्ट क्लब के जर्सी नंबर 11 कन्हैया मल्लिक ने गोल कर 1-0 की बढ़त ली जो मध्यांतर तक कायम रहा। खेल के 42वें मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 8 शाहिद आलम ने गोल कर 2-0 की बढ़त ली जो अंत तक कायम रहा। खेल के 13 एवं 22 मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 15 एवं 10 क्रमशः हामिद रज़ा को गलत खेलने के कारण रेफरी विशाल कुमार ने पीला कार्ड दिखाया। Best 22 चिरैया के goalkeeper md ajmuddin को पूर्वी चंपारण क्रिकेट संघ के सचिव रवि राज ने दिया।

