पटना, 5 दिसंबर। स्थानीय आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल में मंगलवार को खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में लीग कम नॉकआउट खो-खो लीग फॉर मेंस का शानदार आगाज हुआ। बिहार में पहली बार पुरुष खो-खो लीग का आयोजन किया जायेगा। इसके पहले वीमेंस खो-खो लीग का शानदार आयोजन हुआ था। उद्घाटन मुकाबले में जुबिलंट जगुआर्स ने ब्रेव वुल्स को 49-36 से हराया।
रंगारंग समारोह के बीच इस लीग का उद्घाटन राज ऋषि आचार्य सुदर्शन जी महाराज, स्टार इंडिया कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. के सीएमडी सह आयोजन अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल के कार्यकारी अध्यक्ष बीके सुदर्शन, सत्यम सुदर्शन, झारखंड खो-खो संघ के महासचिव संतोष कुमार और खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू, स्कूल के प्राचार्य ओपी सिंह ने गुब्बारा उड़ा कर और नारियल फोड़ कर किया।
दुधिया रोशनी के बीच आयोजित इस उद्घाटन समारोह में मार्च पास्ट भी आकर्षक रहा। इस लीग में खेल रहीं स्टार इंडिया, एचआर,डेरिंग डिफेंडर्स, चैलेंजिंग चैजर्स, जूबिलयंट जगुआर्स, गोल्डन ग्लाडियर्स, एलीट ईगल्स, एजल एवेंजर्स,ब्रेव बुल्स,फीयरलेस फाइटर्स के खिलाड़ियों ने स्कूल के बैंड की धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट कर सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अतिथियों को बुके देकर और पगड़ी बना कर खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू और आयोजन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने स्वागत व अभिनंदन किया।
अपने उद्घाटन उद्बोधन में राज ऋषि आचार्य सुदर्शन जी महाराज ने किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए पहले उसके दृढ़संकल्पित होना होगा। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से दृढ़संकल्पित होकर किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करेंगे तो मठ फल मिलेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं और हम सबों को उम्मीद है आगे चल कर आप सबों से कोई देश का प्रतिनिधित्व करेगा।
आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल के कार्यकारी अध्यक्ष बीके सुदर्शन ने कहा कि इस लीग के बेहतर आयोजन के लिए संघ को बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन बिहार में खो-खो के विकास के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि आप कभी भी शार्टकट मेथड अपना कर सफलता पाने की कोशिश नहीं करेंगे। आप अगर ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो सफलता आपको अवश्य मिलेगी।
स्टार इंडिया कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. के सीएमडी सह आयोजन अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद ने कहा कि बिहार में खो-खो काफी प्रचलित खेल है। उन्होंने कहा कि आप सभी अनुशासन के साथ मैच खेलेंगे। उन्होंने कहा कि अब खेल में काफी कैरियर और मान-सम्मान है।
इस मौके पर केपीटीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम कुमार सिंह, समाजसेवी गिरिधिर झुनझुनवाला, एचआर ग्रुप के प्रबंध निदेशक मोहम्मद हारुन रशीद और मोहम्मद फैसल हुसैन मौजूद थे।
उद्घाटन मुकाबले में जुबिलंट जगुआर्स ने ब्रेव वुल्स को 49-36 से पराजित किया। इस मैच में विजेता टीम के दिलखुश कुमार प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने कुल 14 अंक हासिल किया। एक अन्य मैच में गोल्डन गैलडियर्स ने चैलेंजिंग चेअर्स को 45-40 से पराजित किया।

