पटना, 25 नवंबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के मुख्य प्रवक्ता, श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक तथा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र उर्फ गीता वाले बाबा ने बिहार व झारखंड रणजी ट्रॉफी के पूर्व चयनकर्ता विष्णु शंकर को पटना के फरीदपुर स्थित कोरा ग्रीन सिटी में हुए गृह प्रवेश के शुभ अवसर पर गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवद्गीता सप्रेम भेंट कर नूतन घर की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपस्थित उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रूबी शंकर तथा विष्णु शंकर का वृंदावन वाले राधे-राधे अंगवस्त्रम् से स्वागत सम्मान भी किया। गृह प्रवेश के अवसर पर उपस्थित विष्णु शंकर की माताजी श्रीमती चंद्रावती देवी का संजीव कुमार मिश्र आशीर्वाद भी ग्रहण किया।
बीसीए के मुख्य प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि गृह प्रवेश के उपलक्ष्य में श्रीमद्भगवद्गीता का उपदेश ग्रहण करने से घर में सुख, समृद्धि एवं शांति आती है। श्री मिश्र ने श्री शंकर से गीता जी के अभियान में सहयोग का आग्रह भी किया।


