छपरा, 16 नवंबर। स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में खेली जा रही सारण प्लेयर्स क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में गुरुवार को दो मैच खेले गए जिसमें दहियावां टाइगर्स और सेंगर टाइगर्स की टीमों ने जीत हासिल की। आज के मैचों में मुख्य अतिथि डॉ.विकास कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। दहियावां टाइगर्स ने इस जीत के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश
पहला मैच दहियावाँ टाईगर्स बनाम त्रिशूल स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दहियावाँ टाईगर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रनों का स्कोर खड़ा किया। रौशन ने 60, हर्ष राज ने 21, पंकज तिवारी ने 17 रन बनाए। त्रिशूल स्पोर्ट्स की तरफ से विवेक ने 3, नटवर ने 2 विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी त्रिशूल स्पोर्ट्स की टीम 18.2 ओवर में 141 रनों पर सिमट गई। जीतू ने 40, प्रगति ने 35, प्रवीण ने 30 रन बनाए। दहियावाँ टाईगर्स की तरफ से हर्ष राज ने 4, प्रशांत सिंह ने 3, आरिफ इकबाल ने 2 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच हर्ष राज को दिया गया।
दूसरा मैच सोनपुर वॉरियर्स बनाम सेंगर टाइगर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंगर टाइगर्स ने 19.3 ओवर में 10 विकेट गंवा कर 137 रन बनाए। नीतीश ने 65, अमन ने 16, अर्पित ने 11 रन बनाए। सोनपुर वॉरियर्स की तरफ से राजू ने 3, आमिर ने 2, नीतीश ने 2 विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी सोनपुर वॉरियर्स 16.3 ओवर में 86 रनों पर ढेर हो गई। आदित्य ने 18, रौशन ने 16, रतन ने 13 रन बनाए। सेंगर टाइगर्स की तरफ से सुमित ने 3, आशुतोष ने 2, नीतीश ने 2 विकेट लिए। इस तरह से यह मैच सेंगर टाइगर्स ने सोनपुर वॉरियर्स को 51 रनों से हराया। मैन ऑफ द मैच नीतीश को दिया गया।
इस अवसर पर सारण प्लेयर्स क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के अध्यक्ष डॉक्टर संजीव सिंह, सचिव विपिन कुमार सिंह, संयोजक राजेश राय, सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्रीमती इंदु कुमारी, सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चंदन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह, आलोक राज, विभूति नारायण शर्मा, गणेश सिंह, निशु सिंह, कैसर अनवर आदि लोग मौजूद थे।
कल का 1 मैच तेजस्वी स्टार इलेवन बनाम परसा व वॉरियर्स सुबह 8:00 बजे से खेला जाएगा। दूसरा मैच सेंगर टाइगर्स बनाम त्रिशूल स्पोर्ट्स के बीच खेला जाएगा।