26 C
Patna
Friday, October 18, 2024

National baseball के लिए बिहार टीम का कैम्प 11 नवंबर से मुजफ्फरपुर में

पटना, 09 नवंबर। 36वीं सीनियर राष्ट्रीय बेसबॉल चैंपियनशिप पंजाब के संगरूर में 23 से 27 नवंबर तक आयोजित होगी। इसके लिए बिहार पुरुष व महिला टीम का कैम्प मुजफ्फरपुर में 11 नवंबर से शुरू होगा। बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव मधु शर्मा ने बताया कि कैम्प में 35-35 खिलाड़ियों का चयन की गई है। कैम्प राष्ट्रीय कोच की देखरेख में 7 दिनों के उपरांत अंतिम रूप से 18-18 सदस्यीय बिहार टीम की घोषणा की जाएगी।

भारतीय बेसबॉल संघ के संयुक्त सचिव व बेसबॉल बिहार संघ की महासचिव मधु शर्मा ने बताया कि अब हर जिले से बेसबॉल के खिलाड़ी खेलते नजर आएँगे क्योंकि बेसबॉल 2028 ओलंपिक में शामिल हो चुकी है जिसकी तैयारी हम सब शुरू कर चुके हैं। कैम्प में चयनित खिलाड़ी की सूची इस प्रकार है।

पुरुष वर्ग-
आकाश,रत्नेश नंदन, गुलशन, अविनाश, अतिश, रोहित, वरुण राज, निखिल, शहबाज़,रितेश,समीर, ललित,आरूष, विवेक, विजय,अभिषेक नेहरू, मोनू कुमार,अभिषेक,पृथ्वीराज,अभिषेक आनंद,विक्रम सिंह,क्षितिज,राहुल कुमार, संजीत कुमार, सौरव कुमार,मनीष साहू, आलोक कुमार, शिशुपाल, देव रंजन, आदिल, कुंदन,आयुष,राहुल,हिमांशु,निमेश मन्ना डे,प्रमोद।


महिला वर्ग- प्रिंसी, साक्षी गुप्ता,अलिशा भारती, शिखा सोनिया,जागृति श्रीवास्तव, गुड़िया, वर्षा सागर, सागरिका, तानया, निवेदिता, निक्की,शिउली कुमारी रंजन,पूजा कुमारी, श्वेता कुमारी, कृतिका मोहन,रीसा,कंगन कुमारी,मीरा,रूपा, दीपा,शिल्पी,काजल,निहारिका, वर्षा, काजल,नेहा,अनामिका,सुप्रिया,प्रियांशी,मनीषा,अंजली, प्रिया, मुस्कान, कुमकुम,कनक।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights