रांची, 1 नवंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तत्वावधान में खेली जा रही मेंस अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट MENS U23 STATE A TROPHY में झारखंड ने विदर्भ को 11 रन से पराजित किया। तीन मैचों में झारखंड की यह दूसरी जीत है।
टॉस झारखंड ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। झारखंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 306 रन बनाये। जवाब में विदर्भ की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 295 रन ही बना सकी।
झारखंड की ओर से शिखर मोहन ने 144 रन की शानदार पारी खेली। शरणदीप ने 84 रन की पारी खेली। इसके अलावा रजन दीप ने 23, कप्तान साहिल राज ने 19, अरविंद कुमार ने 19 रन बनाये।
विदर्भ की ओर से राहुल दोनगरवर ने 58 रन देकर 3, तेजस सोनी ने 70 रन देकर 3,सत्यम ने 55 रन देकर 1, ए मोखडे ने 16 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में विदर्भ की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 295 रन ही बना सकी। विदर्भ की ओर प्रेरित अग्रवाल ने 28, सत्यम ने 30, ए मोखडे ने 13,दानिश मालेवार ने 57,मो फैज ने 30, जगजोत ने 44, अंकित पांडेय ने 28, तेजस सोनी ने 41 रन बनाये।
झारखंड की ओर से हर्ष राज ने 47 रन देकर 4,जतिन ने 49 रन देकर 2, कौनेन कुरैशी ने 21 रन देकर 2 और पंकज यादव ने 37 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/10/Presentation1.jpg)