Thursday, January 29, 2026
Home बिहारक्रिकेट World Cup Cricket के अवसर पर पटना के न्यू थीम क्रिकेट एकेडमी का बंपर ऑफर

World Cup Cricket के अवसर पर पटना के न्यू थीम क्रिकेट एकेडमी का बंपर ऑफर

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 29 अक्टूबर। राजधानी पटना स्थित मोइनुल हक स्टेडियम के पास काजीपुर मोहल्ला स्थित जकीय संस्कृत महाविद्यालय परिसर में चलने वाली न्यू थीम क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट के महापर्व विश्व कप के अवसर पर बंपर ऑफर मिल रहा है।

यह जानकारी देते हुए एकेडमी के सीईओ अंकुश राज ने बताया कि विश्व कप के आयोजन समय के दौरान जो भी इस एकेडमी में नामांकन करायेंगे उन्हें नामांकन शुल्क में 100% की छुट दी जायेगी।

उन्होंने अपनी एकेडमी के बारे में बताते हुए कहा कि इस एकेडमी की सबसे बड़ी बात यह है कि क्रिकेट की टिप्स देने के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनने की भी शिक्षा दी जाती है।

उन्होंने कहा कि हमारी एकेडमी में फिलहाल दो सीमेटेंड विकेट है और दो टर्फ विकेट निर्माणाधीन है जो जल्द तैयार हो जायेगा। फिजिकल फिटनेस के साथ कैचिंग प्रैक्टिस करने के लिए पर्याप्त जगह है।

उन्होंने कहा कि एकेडमी के हेड कोच सुजय तिवारी जो अपने जमाने के जाने-माने क्रिकेटर हैं। प्रतिदिन शाम के समय अभ्यास होता है।

एकेडमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंकुश राज कहते हैं कि हमारा उद्देश्य है कि बिहार के उदीयमान प्रतिभाओं को तराश कर बड़ा मंच देकर आगे बढ़ाना। उन्होंने कहा कि हमारे यहां न केवल अभ्यास कराया जायेगा बल्कि मैचों की सुविधाएं हम उपलब्ध करायेंगे। पटना के टीमों के साथ-साथ बाहरी टीमों के साथ प्रदर्शनी मैच खेलेंगे ताकि हमें पता चल सके कि हमने क्या सीखाया। एकेडमी में फीजियो से लेकर अन्य सुविधाएं भी होंगी। हम बच्चों को उसके डायट के बारे में बतायेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए बिहार के अलावा अन्य राज्यों के कोच, ट्रेनर, फीजियो व एक्सपर्ट क्रिकेटरों को बुलाया जायेगा।

पूर्व राज्यस्तरीय क्रिकेटर अंकुश राज कहते हैं कि जो मंजिल हम हासिल नहीं सके वह दूसरों को हासिल करवाना चाहते हैं। समझें यही मेरा उद्देश्य और लक्ष्य है। एकेडमी में नामांकन प्रक्रिया शुरू है। नामांकन की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 9472879461 और 9798266787 पर संपर्क किया जा सकता है। उपर्युक्त नंबरों पर संपर्क कर इच्छुक खिलाड़ी एडमिशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights