पटना, 28 अक्टूबर। पटना जिला क्रिकेट संघ के चुनाव आगामी 17 नवंबर को होगी। यह जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के चुनाव अधिकारी अधिवक्ता अरुण कुमार ने दी। इस चुनाव के चुनावी कार्यक्रम को घोषित कर दिया गया है। चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 2 से 4 नवंबर तक क्लबों को अपने प्रतिनिधि का नाम चुनाव अधिकारी को भेजना होगा।
5 नवंबर को वोटरलिस्ट जारी किया जायेगा और 6 नवंबर को वोटरलिस्ट पर आपत्ति दर्ज किया जा सकता। सात नवंबर को इन आपत्तियों को देखा जायेगा और 8 नवंबर को फाइनल वोटरलिस्ट जारी किया जायेगा और नौ नवंबर को उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से आकर नॉमिनेशन फॉर्म भर कर जमा करना होगा। दस नवंबर को उम्मीदवारों के नॉमिनेशन फॉर्म की जांच होगी। 11 नवंबर को वैध उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी और 12 नवंबर को नाम वापस लेने का दिन होगा। नाम वापस लेने के लिए उम्मीदवारों को स्वयं आना पड़ेगा।
13 नवंबर को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जायेगी। 14 नवंबर को अभ्यर्थियों की संख्या पदों की संख्या से अधिक होने की स्थिति में मतपत्र द्वारा चुनाव कराये जाने की सूचना जारी की जायेगी। 17 नवंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मतदान संघ कार्यालय (पुष्पांजलि कॉम्प्लेक्स, बोरिंग रोड, पटना) में होगा जबकि इसी दिन 3 बजे से मतों की गिनती होगी और उसी दिन रिजल्ट घोषित किया जायेगा।