पटना, 15 अक्टूबर। पीएसएफए ब्लू कब्स (गोल्डन बेबी लीग फुटबॉल) का दूसरा दिन पीएसएफए की जीत से हुआ खत्म। आज टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाने बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, भूतपूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी संजय दयाल, भूतपूर्व साई प्रशिक्षक नंदकिशोर प्रसाद, अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक सुमित प्रकाश, भूतपूर्व खिलाड़ी प्रभु दयाल मौजूद रहें।
आज के मैच परिणाम कुछ इस प्रकार रहा :-
ओपन माइंड बिरला बनाम डीपीएस सुपर स्क्वायड बी 1-1 से ड्रॉ
बालिका वर्ग : डीपीएस बी ने ओपन माइंड बिरला को 2-1 से हराया
बालक वर्ग: टर्फ एरिना ने संत माइकल बी को 1-0 से हराया
बालिका वर्ग : संत माइकल बी ने एलवीएस सी को 1-0 से हराया
बालक वर्ग
एलवीएस ए ने डीपीएस ए को 2-0, एलबीएस धनुष ने एलवीएस बी को 1-0, अल्फा स्पोर्ट्स ने
एलबीएस सी को 4-0, जीएफए ने केडीएफए को 2-1,पीएसएफए टाइगर्स ने एलबीएस डी को 2-1, संत माइकल बी ने एलबीएस पृथ्वी को 5-0 से हराया। यह जानकारी पीएसएफए एकेडमी के हेड कोऑर्डिनेटर पंकज सोमवंशी ने दी।



