पटना, 9 अक्टूबर। बिहार के सीनियर क्रिकेटर व बीसीए के जीएम क्रिकेट ऑपरेशन सुनील सिंह पर फेंकी गई स्याही के विरोध में पटना के दिग्गज क्रिकेटरों ने रविवार को पटना के ऊर्जा स्टेडियम में कैंडल जला कर अपना विरोध दर्ज किया और सबों ने कहा कि जो हुआ वह पूरी तरह से गलत हुआ और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
सीनियर क्रिकेटर अजय तिवारी ने कहा कि यह असमाजिक तत्वों द्वारा किया गया कार्य है जो काफी निंदनीय है।
पूर्व क्रिकेटर प्रमोद कुमार ने कहा कि एक क्रिकेटर हो कर एक बड़े क्रिकेटर पर ऐसा कार्य करता है यह शोभनीय नहीं है। इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम होगी।
पूर्व क्रिकेटर राम कुमार ने कहा कि ऐसी घटना घटित होना बहुत ही चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना का कारण क्या हो सकता है। हम लोग बहुत दिनों से सुन रहे हैं और देख रहे हैं कि बीसीए में बहुत गड़बड़ी है पर ऐसी घटना को अंजाम देख कर उस समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता है।
पूर्व क्रिकेटर महफूज कंवर ने कहा कि आम आदमी भी जानता है कि बिहार क्रिकेट में काफी करप्शन है। इस घटना का कारण वही करप्शन है जिसका शिकार एक अच्छा और क्रिकेट लीजेंड बन गया। हम इसकी घोर निंदा करते हैं पर हमें इस पर आगे के लिए सोचना होगा।
पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के चेयरमैन राजेश कुमार ने कहा कि करप्शन का कोई प्रमाण नहीं है पर चलिए मान लें कि करप्शन है तो करप्शन से लड़ाई का मतलब यह नहीं है कि एक जाने-माने क्रिकेटर पर कालिख पोत दीजिए। कालिख उन पर पोतिए जो उसका मेन जड़ है। जो क्रिकेट के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया उस पर कालिख पोत दिया। इस घटना की उचित जांच होनी चाहिए।
पूर्व क्रिकेटर राजेश उस्ताद ने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है। वे गलत जगह जा कर फंस गए। उनके साथ बहुत गलत हुआ।


