पटना। आगामी 15 से 21 दिसंबर तक ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नईदिल्ली में आयोजित किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सचिवालय क्रिकेट टीम की चयन प्रतियोगिता आगामी 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को ऊर्जा स्टेडियम, पटना में सुबह 08.00 बजे से आयोजित की जायेगी। यह जानकारी सचिवालय स्पोट्र्स फाउंडेशन के सचिव महेंद्र कुमार ने दी। इस चयन प्रतियोगिता में भाग लेने की अर्हता रखने वाले खिलाड़ी निर्धारित समय पर ग्राउंड पर आकर रिपोर्ट करंगे।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।