आरा। अक्टूबर के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाले कौशिक दुलार मेमोरियल वनडे इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी शनिवार यानी 16 सितंबर को अनावरण किया गया। यह टूर्नामेंट भोजपुर जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त है।
ट्रॉफी का अनावरण भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे , बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ओ.एस.डी. मनोज कुमार, कौशिक दुलार स्पोर्ट्स के फाउंडर और इस टूर्नामेंट के स्पॉन्सर विवेक कौशिक ने किया। इस मौके पर अलावा देव, धीरज,बब्लू,अनीस,शोभित,मुकेश के साथ-साथ बहुत सारे खेल प्रेमी मौजूद थे। ट्रॉफी अनावरण के मौके पर भाग लेने वाली टीमों के प्रशिक्षक व कोच भी मौजूद थे।

टूर्नामेंट में भोजपुर जिला की कुल 8 टीम हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 10001 और रनर को ट्रॉफी के साथ 5001 के अलावा खिलाड़ियों को बहुत सारे आकर्षक उपहार दिए जायेंगे।
इस टूर्नामेंट के अनावरण पर विवेक कौशिक जो खुद एक बहुत अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी है उन्होंने कहा कि ये आयोजन भोजपुर जिला में क्रिकेट को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए एक प्रयास है। इसके साथ ही नए खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा और आगे भी इस तरह के आयोजन को हमारी तरफ से हर वर्ष करने का प्रयास किया जायेगा।
भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ओ.एस.डी. मनोज कुमार के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए सभी कैप्टेंस के साथ सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
उसके साथ खेल की बारीकियों और उपयोगिता को खिलाड़ियों के समक्ष रखा गया। आज के इस आयोजन के संचालक के रूप में एवेंजर्स क्रिकेट क्लब के देव ने अपना योगदान दिया।

