30 C
Patna
Friday, September 29, 2023

Media Cup Football 2023 के फाइनल में शंख और दामोदर आमने-सामने

पहले सेमीफाइनल में शंख ने मयूराक्षी व दूसरे सेमीफाइनल में दामोदर ने अजय को हराया

रांची। लीग मैच में शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए टीम शंख ने सेमीफाइनल मुकाबले में टीम मयूराक्षी को 2-0 से हराकर मीडिया कप फुटबॉल 2023 के फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका मुकाबला टीम दामोदर से होगा। दामोदर ने दूसरे सेमीफाइनल में टीम अजय को 2-1 से हराकर खिताबी मुकाबले के लिए जगह सुरक्षित किया।

मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में रिजवान आरिफ के गोल की बदौलत मैच के 18वें मिनट में शंख ने बढ़त बनाई। मध्यांतर तक यही स्कोर बरकरार रहा। मध्यांतर के बाद जिलानी ने 34वें मिनट में गोल दाग कर शंख को 2-0 से आगे कर दिया। अंततः मैच इसी स्कोर पर खत्म हुआ। प्लेयर ऑफ मैच का पुरस्कार मैच में शानदार ओवरऑल प्रदर्शन करनेवाले नूतन तिर्की को दिया गया।

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम दामोदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम अजय को 2-1 से पराजित किया। मैच के 6ठे मिनट में मोनू ने शानदार मैदानी गोल दाग टीम दामोदर को बढ़त दिलाई। 32वें मिनट में संदीप ने मोनू के पास पर एक और गोल दाग टीम को 2-0 से आगे कर दिया। मैच के आखिरी दस मिनटों ने टीम अजय ने काफी आक्रामक खेल दिखाया और 39वें मिनट में जीतेन्द्र के गोल की बदौलत मैच में वापसी की संभावना जगाई लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच शानू के शानदार रक्षण की बदौलत ये संभव नहीं हो पाया। अंततः टीम दामोदर ने 2-1 से मैच जीत फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला रविवार को शाम 7.30 बजे से दुधिया रौशनी में खेला जाएगा।
इससे पहले सेमीफाइनल मैच की शुरुआत पूर्व आइएएस अधिकारी एनएन सिन्हा और अरूण सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights